रायपुर: क्या छत्तीसगढ़ में 1 मई से वैक्सीनेशन शुरू हो पाएगा ? इस सवाल का जवाब अभी किसी के पास नहीं है. क्योंकि 1 मई से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन के लिए समय पर वैक्सीन मिलने की संभावना कम नजर आ रही है. जानकारी के मुताबिक वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों ने 1 मई तक वैक्सीन पहुंचाने में असमर्थता जाहिर की है. इसे लेकर अब कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है. संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा है कि वैक्सीन के लिए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, सरोज पांडेय और सभी भाजपा सांसदों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखना चाहिए.
विकास उपाध्याय का कहना है कि वैक्सीनेशन को लेकर राज्य सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. वैक्सीन के लिए कंपनियों को ऑर्डर भी दे दिया गया है. अब कंपनियों को वैक्सीन सप्लाई करना है. लेकिन जानकारी मिल रही है कि इन कंपनियों ने 1 मई तक वैक्सीन पहुंचाने में असमर्थता जाहिर की है. जिस वजह से प्रदेश की जनता को 1 मई से वैक्सीनेशन का फायदा मिलने में संशय बना हुआ है. वैक्सीन नहीं मिलने की सूरत में टीकाकरण के इस महाअभियान में देरी हो सकती है.
संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर ली बैठक