रायपुर:छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दल चुनाव जीतने को अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. इस कड़ी में कांग्रेस ने युवा विंग और एनएसयूआई को भी विधानसभा चुनाव में सक्रिय कर दिया है. रायपुर में कांग्रेस की ओर से संकल्प अभियान चलाया जाएगा. इसकी कमान रायपुर में यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई को सौंपी गई है. इसकी शुरुआत रायपुर दक्षिण विधानसभा में विजय संकल्प यात्रा से की जाएगी. कांग्रेस की विजय संकल्प यात्रा 7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच निकाली जाएगी.
Vijay Sankalp Yatra In Raipur: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने युवाओं को किया चुनाव में सक्रिय, रायपुर में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता और एनएसयूआई निकालेंगे विजय संकल्प यात्रा - छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव
Vijay Sankalp Yatra In Raipur: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने युवाओं को चुनाव में सक्रिय कर दिया है. रायपुर में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता और एनएसयूआई विजय संकल्प यात्रा निकालेंगे. इसके माध्यम से कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर वोट की अपील करेंगे. साथ ही बघेल सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 4, 2023, 6:17 PM IST
संकल्प अभियान के साथ जनता के बीच पहुंचेंगे कांग्रेसी युवा: कांग्रेस ने मतदाताओं तक अपनी पहुंच बनाने के लिए अब युवाओं को सामने किया गया है. इसके तहत युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता मतदाताओं तक पहुंचेंगे और उनसे संवाद करेंगे. इस बारे में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई का कहना है कि "इस यात्रा के दौरान सभी कार्यकर्ता दक्षिण विधानसभा के गली-मोहल्ले का दौरा करेंगे. इस दौरान कार्यकर्ता जनता से मिलेंगे. उनकी समस्याओं को सुनेंगे. यात्रा के दौरान कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे."
बता दें कि छत्तीसगढ़ में जल्द ही चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा. कुछ ही दिनों में आचार संहिता लागू हो जाएगी. ऐसे में कांग्रेस पार्टी एक बार सत्ता में आने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. वहीं, बीजेपी कार्यकर्ता भी अपने 15 साल के कार्यकाल का हवाला देते हुए जनता के बीच जाकर वोट की अपील कर रहे हैं.