रायपुर: विद्या मितान के हड़ताल का आज 9वां दिन है और आज करवा चौथ भी है. ऐसे में विद्या मितान महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर प्रदर्शन कर रही हैं. वे लंबे समय से राज्य सरकार से नियमितीकरण की मांग कर रही हैं. प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि वे धरनास्थल पर ही व्रत तोड़ेंगी.
विद्या मितान लंबे अरसे से अपनी मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगा रही हैं. इससे पहले रक्षाबंधन में भी महिलाओं ने सीएम भूपेश बघेल को रक्षा सूत्र बांधकर उनका वादा याद दिलाया था. आपको बता दें, कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में विद्या मितानों के नियमितीकरण का वादा किया था, जिसके बाद से विद्या मितान अलग-अलग माध्यमों से अपनी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचा रही हैं.
धरनास्थल पर तोड़ेंगी व्रत
धरना स्थल पर बैठी विद्या मितान अलग-अलग जिले से आई हैं और उन्होंने करवा चौथ का व्रत भी रखा है. उन्होंने कहा कि वे घर नहीं जाएंगी और धरना स्थल पर ही अपना करवाचौथ का व्रत तोड़ेंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे दीपावली भी धरना स्थल पर ही मनाएंगे.