रायपुर : पूर्व कैबिनेट मंत्री और दिग्गज कांग्रेसी नेता विद्याचरण शुक्ल के करीबी माने जाने वाले विधान मिश्रा ने नक्सल अटैक में भीमा मंडावी की मौत को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह घटना नक्सलियों की साजिश है और इसमें बड़े कद के नेता फंस रहे हैं. यह राजनीतिक साजिश नहीं है बल्कि इंटेलिजेंस चूक है.
नक्सल अटैक राजनीतिक साजिश नहीं, इंटेलिजेंस की चूक है : विधान मिश्रा
विधान मिश्रा ने नक्सल अटैक में भीमा मंडावी की मौत को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह घटना नक्सलियों की साजिश है और इसमें बड़े कद के नेता फंस रहे हैं
विधान मिश्रा
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार या तो नक्सलियों से वार्ता करे या इसे जड़ से खत्म करे. उनका इंकम भी रोके ताकि वे पनप नहीं सके. झीरम कांड में भी चूक हुई थी और अब फिर हुई है.
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि इस हमले के बाद यह बात साफ है कि प्रदेश का इंटेलिजेंस पूरी तरह से फेल है. उन्होंने कहा कि जब तमाम तरह के मूवमेंट की जानकारी पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर हो जाती है तो फिर इतने बड़े हमले की जानकारी आखिर क्यों नहीं मिल पाई.