रायपुर:रायपुर रेलवे स्टेशन में मंगलवार को एसआई और आरक्षक द्वारा वेंडर के साथ मारपीट करने का एक वीडियो सामने आया था. वीडियो में एसआई और आरक्षक रायपुर रेलवे स्टेशन में वेंडर को लात, घुसा और बंदूक के पीछे वाले हिस्से से मारते हुए नजर आ रहे थे. इस मामले में एसआई एलएन सिंह, आरक्षक मुकेश कुमार और आरक्षक अवनीश कुमार को निलंबित कर दिया गया है. तीनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए हैं.
आरपीएफ के जवानों ने कहां की वेंडर की पिटाई, देखें वीडियो - वेंडर के साथ आरपीएफ जवानों ने मारपीट किया
रायपुर रेलवे स्टेशन में मंगलवार को वेंडर के साथ आरपीएफ के जवानों ने मारपीट की. इस मामले में एसआई एलएन सिंह, आरक्षक मुकेश कुमार और आरक्षक अवनीश कुमार को निलंबित कर दिया गया है. तीनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए हैं.
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र: सिंहदेव के इस्तीफे समेत इन मुद्दों पर हंगामे के आसार !
आरपीएफ के जवानों ने फ्री में मांगी पानी बोतल, हथियार छीनने का वेंडर पर लगाया आरोप:रायगढ़ से गोंदिया जाने वाली ट्रेन से आए आरपीएफ जवानों ने रेलवे स्टेशन पर वेंडर से मारपीट शुरू कर दिया. वेंडर का नाम अंकुश भदौरिया है. वहीं अंकुश का यह दावा है " आरपीएफ के जवानों ने मुझसे पानी बोतल और बिस्किट मंगा. मैंने जब आरपीएफ के जवानों से पैसा मांगा तो जवानों ने पैसा देने से इनकार कर दिया. मैंने दोबारा पैसा मांगा तो जवान अपने वर्दी का रौब दिखाने लगे. जवानों ने लात घुसा से मेरी पिटाई कर दी. लात घुसा के साथ-साथ जवानों के पास मौजूद बंदूक के पिछले हिस्से से मेरी पिटाई की."
सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा: अंकुश यह दावा कर रहे हैं कि मैंने जब जवानों से पानी और बिस्किट का पैसा मांगा तो जवान अपने वर्दी का रौब दिखाकर उसे पीटना शरू कर दिया। वही जवानों ने अंकुश पर हथियार छीनने की कोशिश का आरोप लगाया है. अंकुश और बाकी वेंडरों ने इस मामले को लेकर मंगलवार रात रायपुर रेलवे स्टेशन स्थित आरपीएफ थाना पहुंचे. देर रात तक वहां हंगामा किया. जिसके बाद आरपीएफ अधिकारियों ने मामले की पूरी कार्रवाई करने की बात कही है. जिन आरपीएफ के जवानों के ऊपर मारपीट का आरोप है फिलहाल वो रात से ही गायब है. उनकी तलाश की जा रही है.
TAGGED:
Video viral of RPF jawans