छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भारत जोड़ो यात्रा के वीडियो से छेड़छाड़: MP के बीजेपी मीडिया प्रभारी के खिलाफ FIR

Raipur latest news : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों मध्यप्रदेश में है.जिसमें हिस्सा लेने के लिए छत्तीसगढ़ के नेता भी पहुंचे हैं.इसी कड़ी में एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ जिसमें राहुल गांधी की यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते सुनाई दे रहा है. इस वीडियो को ट्रैंपर्ड बताते हुए कांग्रेस ने बीजेपी नेता के खिलाफ सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज की है. बीजेपी नेता और मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने इस वीडियो को शेयर किया था. Bharat Jodo Yatra

MP के बीजेपी मीडिया प्रभारी के खिलाफ FIR
MP के बीजेपी मीडिया प्रभारी के खिलाफ FIR

By

Published : Nov 26, 2022, 4:10 PM IST

Updated : Nov 26, 2022, 9:56 PM IST

रायपुर : मध्य प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर के खिलाफ रायपुर के सिविल लाइन थाना में FIR दर्ज किया गया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे जोड़े हैं .फिर इसे ट्विटर पर शेयर किया है. सिविल लाइन थाना में इसके लिए कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ ने शुक्रवार की देर रात शिकायत की. इसके बाद FIR दर्ज कर लिया गया है. (Video tampering of rahul gandhi Bharat Jodo Yatra)

भारत जोड़ो यात्रा के वीडियो से छेड़छाड़
कांग्रेस ने दर्ज कराई एफआईआर :कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने बताया "भारत जोड़ो यात्रा के खिलाफ भाजपा से जुड़े हुए लोग गुमराह करने और सनसनी फैलाने दस्तावेज बनाकर सोशल मीडिया में जारी कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के भाजपा मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने भी भारत जोड़ो यात्रा के वीडियो को छेड़छाड़ कर ट्विटर के माध्यम से शेयर किया है. जिससे दंगा भड़कने की संभावना है. नफरत फैलाने का काम बीजेपी के मीडिया प्रभारी ने किया है. उसके खिलाफ छत्तीसगढ़ में एफआईआर दर्ज किया गया है. पुलिस से मांग की जाती है कि ऐसी फैब्रिकेटेड वीडियो बनाने वाले सामाजिक समरसता को षडयंत्र पूर्वक तोड़ने वाले को तत्काल गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा लगातार भारत जोड़ो यात्रा को लेकर दुष्प्रचार फैलाने की कोशिश कर रही है. विधि प्रकोष्ठ के द्वारा भाजपा के मीडिया प्रभारी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.'' (FIR against madhyapradesh BJP leader )ये भी पढ़ें- अमित जोगी मिशन 2023 के लिए करेंगे 300 किमी की यात्रा क्या है पुलिस का बयान :सिविल लाइन सीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि "शुक्रवार को सिविल लाइन थाना में कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ एडवोकेट अंकित मिश्रा के द्वारा एक आवेदन प्रस्तुत किया गया कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश के लोकेंद्र पराशर ने वीडियो में छेड़छाड़ करते हुए ट्विटर में शेयर किया है.जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है.उस आवेदन पत्र के आधार पर लोकेंद्र पाराशर के खिलाफ IPC की धारा 153 (क), 504, 505 (1), 505 (2), 120 बी के तहत मामला दर्ज किया है.
Last Updated : Nov 26, 2022, 9:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details