छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'बसपन का प्‍यार' गाने के बाद सहदेव का नया गाना आया सामने, वीडियो हुआ वायरल - Video of Sahdev of new song

एक बार फिर सहदेव अपने नये गाने के साथ चर्चा में आ गए हैं. लेकिन इस बार वह बचपन के प्यार गाने की वजह से नहीं बल्कि उनका नया गाना तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी सुनिए...

Sahdev song
सहदेव का नया गाना

By

Published : Sep 8, 2021, 7:51 PM IST

रायपुर: 'बचपन का प्यार' (childhood love song) गाना तो आपको याद ही होगा. ये गाना इंटरनेट सेंसेशन (internet sensation) सुकमा के सहदेव ने गाया था. सहदेव का गाना (Sahdev song) इतना वायरल हुआ था कि बड़े-बड़े स्टार्स इस गाने को गुनगुना रहे थे. इस एक गाने की वजह से सहदेव को कई बड़े प्लेटफॉर्म पर गाना गाने का मौका भी मिला था. एक बार फिर वह चर्चा में आ गए हैं. लेकिन इस बार वह बचपन के प्यार गाने की वजह से नहीं बल्कि उनका नया गाना तेजी से वायरल हो रहा है.

सहदेव का 'बेला चाओ बेला चाओ' नया गाना

यूट्यूब पर सुपरहिट हुआ बचपन का प्यार गाने का ट्रेलर, 7 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा

अपने नए वीडियो में सहदेव ने 'बेला चाओ बेला चाओ' को गाया हैं. सहदेव का एक और गाना जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सहदेव नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज 'मनी हाइस्ट' के टाइटल ट्रैक 'बेला चाओ' को गाते हुए सुनाई दे रहे हैं. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं और सहदेव की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं, एक बार फिर सहदेव का नया वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.

'बसपन का प्‍यार' गाने के बाद छत्‍तीसगढ़ के सुकमा जिले के रहने वाले सहदेव की जिंदगी ही बदल चुकी है. उनका गाना इतना पॉप्‍युलर हुआ कि मशहूर बॉलिवुड रैपर बादशाह (famous bollywood rapper badshah) ने उन्‍हें मुंबई बुलाया और उनके साथ गाना रिकॉर्ड किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details