छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सावधान! भारी पड़ सकता है अनजान नंबर से पिज्जा आर्डर करना - cyber fraud ordering pizza in raipur

प्रोफेसर कॉलोनी के रहने वाले आलोक वर्मा से ऑनलाइन ठगी की वारदात सामने आई है. प्रार्थी ने पचपेड़ी नाका स्थित डोमिनोज पिज्जा का नंबर निकालने के लिए गूगल पर नंबर सर्च किया. कॉल करने के बाद ठगी का शिकार हो गया.

साइबर ठगी
साइबर ठगी

By

Published : Jan 13, 2021, 2:51 PM IST

रायपुर: इंटरनेट और ऑनलाइन मार्केट की दुनिया में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. राजधानी के पुरानी बस्ती थाने में ऑनलाइन ठगी का एक और मामला सामने आया है. प्रोफेसर कॉलोनी के रहने वाले एक शख्स के खाते से ठगों ने पिज्जा ऑर्डर करते वक्त 60 हजार रुपए उड़ा लिए. पुलिस ने FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

साइबर ठगी से बचें

पुलिस ने बताया कि पुरानी बस्ती से लगे प्रोफेसर कॉलोनी निवासी आलोक वर्मा से ठगी की गई है. प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि 11 जनवरी को उसने पिज्जा ऑर्डर करने के लिए पचपेड़ी नाका स्थित डोमिनोज पिज्जा का नंबर निकालने के लिए गूगल पर सर्च किया था. गूगल पर एक नंबर आया उसमें फोन लगाया गया. इसके बाद 2 लिंक आए, जिसमें पीड़ित ने पूरे डिटेल के साथ पिज्जा ऑर्डर कर दिया.

साइबर ठगी से बचें

पढ़ें :सावधान! फोन पर किसी को भी न बताएं ओटीपी, नहीं तो गाढ़ी कमाई लूट जाएगी

करीब 60 हजार का ट्रांजेक्शन
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि, 'पिज्जा ऑर्डर करने के बाद उसके फोन में ओटीपी आया, जिसका नंबर उसने ठगों से शेयर किया. इसके बाद उसके खाते से 59 हजार 970 रुपये का ट्रांजक्शन हो गया.' पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है. राजधानी में साइबर अपराध का इस प्रकार का पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई थानों में ऑनलाइन ठगी के मामले दर्ज हैं. ऐसे में लोगों को ऑनलाइन ऑर्डर या खरीदी के वक्त खास सावधानी बरतें. ऑनलाइन किसी भी कंपनी का ऑफिशियल नंबर सर्च करना नजर अंदाज करें. साथ ही अपने फोन पर आए ओटीपी किसी से भी शेयर न करें. भरोसा करना महंगा पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details