रायपुर: राजधानी रायपुर में लगातार दुष्कर्म के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे ही एक मामला विधानसभा इलाके से आया है. जहां एक युवक शादी का झांसा देकर युवती के साथ 1 साल तक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा. जब युवती ने युवक से शादी की बात की तो युवक मुकर गया, जिसके बाद युवती ने विधानसभा पुलिस थाना पहुंचकर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी युवक अभी फरार है, जिसकी तलाश अभी जारी है.
पुलिस के मुताबिक 1 साल पहले यानी 2019 में युवक और युवती एक-दूसरे से मिले थे, तभी से अब तक लगातार युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था. युवती ने साल भर बाद जब युवक से शादी की बात कही तो उसने शादी से इनकार कर दिया, जिसके बाद युवती ने परेशान होकर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
राजधानी में बढ़े दुष्कर्म के मामले
राजधानी रायपुर में महिलाओं के साथ हो रहे अपराधिक मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कुछ दिन पहले भी ऐसे ही एक दुष्कर्म का मामला राजधानी से लगे उरला थाना क्षेत्र के बिरगांव में आया था. जहां शादी का झांसा देकर युवक, युवती के साथ स्कूल टाइम से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा था. जब युवती ने युवक से शादी की बात की तो वो मुकर गया.
लिव-इन-रिलेशन से वारदात की दस्तक