छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

स्कूल के दिनों से था प्रेमी जोड़ों में प्यार, शादी की बात से भाग निकला प्रेमी, दुष्कर्म का केस दर्ज - rape

रायपुर में एक युवती ने अपने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि वो साथ रह रहे थे लेकिन शादी का दबाव डालने पर युवक फरार हो गया.

victim filed a rape case against the accused in raipur
रायपुर में दुष्कर्म की वारदात

By

Published : Oct 23, 2020, 3:34 PM IST

रायपुर : उरला थाना इलाके में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी युवक लंबे समय से शादी झांसा देकर शारीरिक संबंध बना रहा था. अंत में शादी की बात से मुकर गया और घर से भाग गया. पीड़िता ने उरला थाने में आरोपी युवक के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज कराया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है, फिलहाल आरोपी फरार है

उरला थाना प्रभारी अमित कुमार तिवारी ने बताया कि पीड़िता और आरोपी दोनों स्कूल के समय से रिलेशनशिप में थे. इस दौरान आरोपी रोहित यादव ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया. जब पीड़िता की तरफ से राहुल पर शादी का दवाब बनाया जाने लगा तो आरोपी फरार हो गया.

दुष्कर्म का केस

पढ़ें :SPECIAL:रियल एस्टेट कारोबार आया पटरी पर,अपने घर का सपना हो सकेगा पूरा

जल्द कार्रवाई के आदेश

पीड़िता की शिकायत के बाद से आरोपी फरार है, जिसकी खोजबीन जारी है. प्रदेश में लगातार महिलाओं के साथ बलात्कार की वारदात बढ़ रही है. कभी शादी का झांसा देकर तो कभी सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आती है. बढ़ते अपराध को देखते हुए डीजीपी डीएम अवस्थी ने भी सभी थाना प्रभारी को आदेश दिया कि महिलाओं से जुड़े सभी अपराधों को गंभीरता से ले और उस पर जल्द कार्रवाई करें.

पढ़ें :क्या बिहार में भी शराब की खुलेआम बिक्री कराना चाहती है कांग्रेस:रमन सिंह

लिव-इन-रिलेशन से वारदात की दस्तक

छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने ETV भारत से की गई बातचीत में कहा था कि, 'समय के साथ इस तरह की वारदातें बढ़ी हैं. इसके पीछे कई कारण हैं, जो अलग-अलग परिस्थितियों पर निर्भर करता है, लेकिन जब ऐसे मामले न्यायालय में जाते हैं तो वहां परिस्थिति और साक्ष्यों के आधार पर मामलों का निराकरण किया जाता है. किरणमयी नायक इसके पीछे समाज में हो रहे बदलाव को भी जिम्मेदार बताती हैं'. दरअसल, आधुनिकता की दौड़ में लोग समाज की व्यवस्थाओं को बदलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन समाज को इतनी तेजी से बदला नहीं जा सकता है. आज लोग बिना शादी के लिव-इन-रिलेशन में रह रहे हैं. शारीरिक संबंध स्थापित कर रहे हैं, जिसका भारतीय समाज अनुमति नहीं देता है और जब इनकी शादी की बात आती है तो यह समाज और परिवार की ओर आते हैं, लेकिन परिवार इन दोनों की शादी के लिए सहमति नहीं देता है, जिसके बाद यहां से अपराध शुरू होता है.


1 जनवरी 2019 से 31 जनवरी 2020 तक की रिपोर्ट

  • छत्तीसगढ़ में 2575 बलात्कार के केस दर्ज किए गए
  • रायपुर में सबसे ज्यादा 301 बलात्कार के केस दर्ज किए गए
  • रायगढ़ में 196 बलात्कार के केस दर्ज किए गए
  • बिलासपुर में 144 बलात्कार के केस दर्ज किए गए
  • सरगुजा में 139 बलात्कार के केस दर्ज किए गए
  • सूरजपुर में 132 बलात्कार के केस दर्ज किए गए
  • जशपुर में 123 बलात्कार के केस दर्ज किए गए
  • बलौदा बाजार में 123 बलात्कार के केस दर्ज किए गए
  • बस्तर में 115 बलात्कार के केस दर्ज किए गए
  • कोरिया में 114 बलात्कार के केस दर्ज किए गए
  • बलरामपुर में 112 बलात्कार के केस दर्ज किए गए
  • कोरबा में 102 बलात्कार के केस दर्ज किए गए

ABOUT THE AUTHOR

...view details