रायपुर:राजधानी रायपुर पुलिस ने पार्सल बॉय बनकर रायपुर दुर्ग भिलाई में 30 से 35 लोगों के साथ ठगी करने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि आरोपी पीड़ितों से सिर्फ 2 हजार रुपये की ठगी करता था. ताकि पीड़ित कम रकम समझ कर पुलिस में शिकायत न करें. लेकिन लागातर ठगी की वारदात सामने आने के बाद पुलिस के पास इसकी शिकायत पहुंची. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है.
खुद को डॉक्टर बताकर देता था वारदात को अंजाम: रायपुर एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने मामले का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि "पंडरी, देवेंद्र नगर और सरस्वती नगर थाना में पार्सल बॉय ने ठगी की है. ऐसी शिकायत दर्ज हुई थी. ठगी की शिकायत मिलने पर रायपुर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई. जांच पड़ताल के दौरान रायपुर के ही गोलबाजार निवासी सैय्यद आसिफ अली को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने खुद को डॉक्टर बता कर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है.
यह भी पढ़ें:honeytrap case in kabirdham: हनीट्रैप में फंसाकर युवक से लाखों की ठगी, सावधान रहें