छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भाठागांव के शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, तीन दुकानों में की थी सेंधमारी - raipur crime news

रायपुर पुलिस ने एक शातिर चोर के साथ तीन नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपी भाठागांव इलाके की तीन दुकानों में सेंधमारी किया था.

vicious thief of bhathagaon arrested in raipur
भाठागांव के शातिर चोर गिरफ्तार

By

Published : Sep 10, 2022, 10:46 PM IST

Updated : Sep 11, 2022, 2:50 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर के भाठागांव इलाके के शातिर चोर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गए हैं. इन चोरों ने भाठागांव इलाके के व्यापारियों के नाक में दम कर रखा था. इन बदमाशों ने एक ही रात में तीन दुकानों में सेंधमारी की थी. पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने सीसीटीवी के लगभग 50 कैमरे खंगाले थे. जिसके बाद शातिर चोरों तक पुलिस पहुंच पाई. फिलहाल पुलिस ने एक शातिर चोर के साथ तीन नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें:दंतेवाड़ा में जेल प्रहरी की पत्नी ने की खुदकुशी

तीन दुकानों में की थी सेंधमारी:रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के भाठागांव इलाके की दुकानों में चोरी करने वाले चोर पकड़े गए हैं. पुरानी बस्ती थाना में 9 सितंबर को एक व्यापारी ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके दुकान में 8 सितंबर की दरमियानी रात चोरी हुई है. इसके बाद पुरानी बस्ती पुलिस ने करीब 50 सीसीटीवी कैमरे खंगाले. जिसके बाद आरोपियों की पहचान हो पाई. पुलिस ने इस मामले में भाठागांव स्थित बीएसयूपी कॉलोनी के शातिर चोर मोहम्मद वाहिद (19) के साथ तीन नाबालिगों को दबोचा है. इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी के सामान बरामद कर लिए हैं.

एक ही दिन में की थी चोरी:पुरानी बस्ती थाना प्रभारी लखन पटेल ने बताया कि "प्रार्थी अजय प्रसाद सिन्हा ने चोरी की शिकायत की थी. जिसके बाद जांच शुरू की गई. सीसीटीवी से मिले क्लू के आधार पर मोहम्मद वाहिद नामक युवक की पहचान हुई. पुलिस ने उसके घर दबिश देकर घेराबंदी कर उसे पकड़ा है. कड़ाई से पूछताछ में आरोपी ने एक ही रात में तीन चोरियों को कबूल किया है. उसके साथ तीन नाबालिग भी शामिल थे. सभी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है."

Last Updated : Sep 11, 2022, 2:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details