रायपुर: छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन हो गया है. उनके निधन पर उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर दुख जताया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अजीत जोगी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. इसके अलावा पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी दुख जताया है.
उप-राष्ट्रपति का ट्वीट
छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री व पूर्व सांसद श्री अजीत जोगी जी के निधन का समाचार सुनकर बहुत दुःख हुआ. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों और सहयोगियों के साथ हैं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को आशीर्वाद प्रदान करें. ओम शांति!
राज्यपाल अनुसुइया उइके ने दी श्रद्धांजलि
छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी के निधन पर मुझे गहरा दुःख हुआ. मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं. उनके मृत्यु से प्रदेश को अपूरणीय क्षति पहुंची है. मैं उनके परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जताया दुख
छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी का निधन छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए एक बड़ी राजनीतिक क्षति है.
हम सभी प्रदेशवासियों की यादों में वो सदैव जीवित रहेंगे।
विनम्र श्रद्धांजलि
ॐ शांति:
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बताया अपूरणीय क्षति
आज प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी जी के देहांत से हृदय को गहरा दुख पहुँचा है। उनका निधन प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है, आज श्री अजीत जी के साथ प्रदेश का एक राजनीतिक इतिहास समाप्त हो गया है. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति व शोक-संतप्त प्रियजनों को धैर्य प्रदान करें.
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने जताया दुख
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजित जोगी के निधन की खबर सुनकर मन बहुत द्रवित है. इस दुःख की घड़ी को झेलने की शक्ति उनके परिवार, प्रियजनों और समर्थकों को मिले, मैं ऐसी कामना करता हूँ.
पीएल पुनिया ने दी श्रद्धांजलि
छत्तीसगढ के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. उनका जीवन हमेंशा संघर्ष एवं उपलब्धियों का रहा है और वे इसके लिए हमेंशा याद किए जाऐंगे.इस दुःख की घडी में अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं।ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को देवलोक प्राप्त हो.
मायावती ने व्यक्त की संवेदना
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नेता व आदिवासी बाहुल्य छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी के निधन की खबर अति-दुःखद. उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना. वे काफी लम्बे समय तक सार्वजनिक जीवन में सक्रिय रहे. कुदरत उनके परिवार व समर्थकों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे.
राहुल गांधी ने जताया दुख, व्यक्त की संवेदनाएं
पूर्व सांसद और छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी के निधन के बारे में सुनकर मुझे दुख हुआ. इस दुख की घड़ी में उनके परिवार, दोस्तों और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदना. उनको शांति मिले.
सीएम अशोक गहलोत ने दी श्रद्धांजलि
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी जी के निधन पर मेरी हार्दिक संवेदना. दुःख की इस घड़ी में मेरे विचार और प्रार्थनाएं उनके परिवार के सदस्यों के साथ हैं. भगवान उन्हें ये दुख सहने की शक्ति दें. उनकी आत्मा को शांति मिले.
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक का ट्वीट
वयोवृद्ध नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. मेरे विचार और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं.