रायपुर:मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल और कुलाधिपति अनुसुईया उइके ने कुलपति नियुक्ति के लिए अलग से समिति का भी गठन किया है. Vice Chancellor appointment at prsu जिसमें अध्यक्ष के तौर पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी और सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति सुरेंद्र दुबे हैं. Ravi Shankar University raipur इसके अलावा सदस्यों में आयुष विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ एटी दाबके और आईआईटी धारवाड़ के डायरेक्टर प्रो. वेंकप्पया आर देसाई शामिल हैं. governer releases notification राज्यपाल की सहमति के बाद ही कुलपति का निर्धारण किया जाएगा.
दुर्ग विश्वविद्यालय की कुलपति ने भी किया आवेदन:गौरतलब है कि प्रारम्भ से लेकर अबतक किसी भी महिला को रविशंकर विश्वविद्यालय में कुलपति बनने का अवसर नहीं मिल पाया है. Vice Chancellor appointment at prsu ऐसे में दुर्ग विश्वविद्यालय की कुलपति अरुणा पल्टा ने भी आवेदन किया है. Ravi Shankar University raipur कुलपति के अतिरिक्त अध्ययन शास्त्र, लाएब्रेरी साइंस व अन्य विभागों के प्रधानाध्यापक ने भी आवेदन किया है. governer releases notification वहीं अभीतक दो दर्जन से ज्यादा आवेदन प्राप्त होने की जानकारी है साथ अन्य राज्यों से भी आवेदन आये हैं.