रायपुर:राजधानी के ट्रांसिट मेस में शुक्रवार को राज्य पुलिस अधिकारियों से सीधी बातचीत और प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसमें DGP डीएम अवस्थी ने प्रदेशभर के SPS को गाइड किया. साथ ही इस कार्यक्रम के आयोजन से प्रदेशभर के एसपीएस को एक दूसरे से रू-ब-रू होने का मौका मिला.
रायपुर : प्रशिक्षण में एसपीएस हुए एक दूसरे से रू-ब-रू - डीजीपी डीएम अवस्थी
शहर में पुलिस अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए कार्यक्रम का आयोजित किया गया. इसमें एसपीएस के पुलिसकर्मी शामिल हुए.
DGP डीएम अवस्थी ने बताया कि जो सीनियर DSP और IPS अधिकारी हैं, उन्हें आज लेक्चर देने के लिए बुलाया गया है. वे लोग SPS अधिकारियों को बताएंगे कि काम के दौरान उनको किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. साथ ही फील्ड में रहते हुए उन्हें प्रैक्टिकली किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही कानून व्यवस्था समेत तमाम विषयों को लेकर बातचीत की गई.
हर 2 महीनों में हो एसा आयोजन: DGP
डीएम अवस्थी ने बताया कि एक दिन में तो सभी को प्रशिक्षित नहीं किया जा सकता. इसलिए हमारी ये कोशिश रहेगी कि हर दो 2 महीने में ऐसी बैठकें बुलाकर सब को प्रशिक्षित किया जाए. इस कार्यक्रम में DGP सहित प्रदेशभर के SPS शामिल हुए.