छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: सब्जियों की कीमतों में आई गिरावट, बाजारों में बढ़ी आवक - Vegetable Market of Raipur

लॉकडाउन के बाद से लगातार सब्जियों के दाम बढ़ गए थे, लेकिन अब धीरे-धीरे सब्जियों के दाम कंट्रोल होने लगे हैं. बाजारों में सब्जियों की आवक लगातार जारी है, जिसकी वजह से सब्जियों के दाम अब कम हो रहे हैं.

vegetable-prices-decreased-in-raipur
सब्जियों के दाम में आई गिरावट

By

Published : Apr 3, 2020, 3:24 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में लॉकडाउन के बाद से लगातार सब्जियों के दाम बढ़ रहे थे, लेकिन अब धीरे-धीरे सब्जियों के दाम कंट्रोल होने लगे हैं. थोक बाजार में सब्जी बेचने वालों ने बताया कि अब सब्जियों की सप्लाई होने लगी है, जिसके कारण दाम में गिरावट देखी जा सकती है. पहले की तरह तो अभी भी सब्जियां नहीं आ पा रही हैं, लेकिन अभी सब्जियों की आवक लगातार जारी है, जिसकी वजह से सब्जियों के दाम अब कम हो रहे हैं.

सब्जियों के दाम में आई गिरावट

वहीं थोक बाजार में तो सब्जियां कम दामों पर बिकने लगी हैं. साथ ही खुदरा बाजार की बात की जाए, तो खुदरा बाजार में भी धीरे-धीरे सब्जियों के दाम कम हो गए हैं, जो सब्जियां पहले खुदरा बाजार में 40 रुपए में बिका करती थीं, वही अब आवक बढ़ जाने से 20 रुपए/किलो हो गई है.

थोक बाजार में सब्जियों की कीमत

  • बैंगन 10/किलो
  • कटहल 40/किलो
  • मूंग 40/किलो
  • टमाटर 10/किलो
  • भिंडी 30/किलो
  • खुदरा बाजार में सब्जियों की कीमत

    बैंगन 20/किलो
    कटहल 50/किलो
    मूंग 60/किलो
    टमाटर 10/किलो

सब्जी बेचने वालों कहना है कि लॉकडाउन होने की वजह से बाजारों में सब्जियां थोड़ी महंगी हो गई थीं, लेकिन अब आवक शुरू हो गई है, जिसकी वजह से सब्जियों के दाम अब धीरे-धीरे कम होने लगे हैं. इससे जनता को जो तकलीफ हो रही थी, वह धीरे-धीरे खत्म होती दिखाई दे रही है. थोक बाजार के साथ-साथ खुदरा बाजार में भी सब्जियों के दाम पहले के मुकाबले कम हो गए हैं, जिससे लोगों को राहत मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details