रायपुर: रायपुर में सब्जियों की दर इस हफ्ते कुछ स्थिर थे. जिसके बाद उनमें अब कुछ उछाल आया है. आलू, बैंगन, करेला, फूलगोभी, गांठगोभी, लौकी, कद्दू, शिमला मिर्च, बरबटी, लाल भाजी, पालक भाजी, मूली जिमीकांदा, चुकंदर, मटर जैसी सब्जियां 20 से 30 रुपए प्रति किलो में बिक रही हैं. प्याज भी बाजार में महंगा हुआ है. प्याज 20 रुपये में एक किलो चल रहा है. इससे पहले 15 रुपये किलो मिल रहा था.टमाटर 5 रुपये चल रहा है.
इनकी ये हैं कीमतें: मेथी भाजी 20 रुपये किलो में बिक रही है. गाजर 40 रुपये किलो है. लहुसन 60 रुपये में एक किलो मिल रहा है. धनिया पत्ती की कीमत 60 रुपये किलो है. भिंडी 40 रुपये में एक किलो बिक रहा है. अदरक का भाव 100 रुपये किलो है. हरी मिर्ची 60 रुपये किलो चल रहा है.
फलों में भी कुछ उछाल: मंडी में सेब 120 रुपए से लेकर 150 रुपये रुपए में एक किलो मिल रहा है. केले का बाजार भाव 60 से 80 रुपये में एक दर्जन है. अनार की कीमत 120 रुपए में एक किलो है. संतरा 60 से 80 रुपए में एक किलो मिल रहा है. अमरूद 40 रुपये किलो में बिक रहा है. मौसंबी 80 रुपए किलो है. अंगूर 120 रुपए किलो है. चीकू 100 रुपये किलो में बाजार में मिल रहा है.
Adani Companies Shares Fell: अडाणी की कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट, अडाणी एंटरप्राइजेज 9 प्रतिशत टूटा
लीची और काजू उगा रहे छत्तीसगढ़ के किसान: छत्तीसगढ़ का मौसम कई प्रकार की सब्जी और फल के लिए अनुकूल है. यही कारण है कि छत्तासगढ़ में लीची, काजू और कॉफी जैसी फसलों की खेती बड़े पैमान में का जा रही हैं. सरगुजा के मैनपाट में किसान लीची उगा रहे हैं. कोरबा में काजू की खेती हो रही है. किसानों के लिए छत्तासगढ़ में लगातार नए अवसर बन रहे हैं.