रायपुर मंडी भाव टुडे: रायपुर की थोक मंडी में सब्जी और फलों के दाम जानिए
Raipur market price: रायपुर की थोक मंडी में मौसम में बदलाव के साथ ही फलों और सब्जियों के दाम भी घट-बढ़ रहे हैं. आज भी सब्जियों के दाम बढ़े नहीं हैं. टमाटर के दाम अब भी आसमान छू रहे हैं.
सब्जी और फलों के दाम
By
Published : May 17, 2022, 12:11 PM IST
|
Updated : May 17, 2022, 12:35 PM IST
रायपुर:गर्मी बढ़ने के साथ ही सब्जियों के दाम भी बढ़ने लगे हैं. रायपुर थोक मंडी में मौसमी सब्जियां काफी सस्ती चल रहीं हैं. लेकिन टमाटर के दाम हाई हैं. भिंडी, बरबटी सस्ती चल रही है. आलू थोक मंडी में 20 रुपये किलो है. लहसुन भी तेज चल रहा है. गर्मी की सब्जी के हिसाब से लौकी का रेट भी कुछ महंगा ही है. मौसमी फलों को छोड़कर बाकी फलों के दाम ज्यादा हैं. देखिए रायपुर की थोक मंडी में सब्जियों और फलों के दाम क्या हैं. (Raipur Mandi Bhav Today)