रायपुर : कोरोना संकट को देखते हुए शासन-प्रशासन ने जहां संक्रमण रोकने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है, तो वहीं रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय भी संकट की इस घड़ी में अपने क्षेत्र की जनता का पूरा ध्यान रख रहे हैं.
इसी कड़ी में विधायक विकास उपाध्याय के प्रयास से साइंस कालेज मैदान में सब्जी बाजार शुरू किया गया है. इस बाजार को पूरी तरह से सैनिटाइज करकर शुरू किया गया है. विधायक उपाध्याय सुबह 5 बजे से उठकर अनाउंस कर जनता को जागरूक कर रहे हैं. सब्जी बाजार में सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है. इस बाजार में एक सुरक्षित दूरी पर आमजनों के खड़े रहने के लिए चौकस कॉलम बनाया गया है ताकि लोगों के बीच पर्याप्त सुरक्षित दूरी बनी रहे.