छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विधायक की पहल पर साइंस कॉलेज मैदान में शुरू हुआ सब्जी बाजार, ताकि न फैले कोरोना - साइंस कालेज मैदान में सब्जी बाजार

कोरोना वायरस के संक्रमण से जनता को बचाने के लिए विधायक विकास उपाध्याय ने नई पहल की है. जिसके तहत रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में सब्जी बाजार की शुरुआत हुई है.

vegetable-market-started-in-science-college-ground-on-mla-initiative-in-raipur
साइंस कॉलेज मैदान में सब्जी मार्केट

By

Published : Mar 29, 2020, 8:42 PM IST

Updated : Mar 29, 2020, 9:54 PM IST

रायपुर : कोरोना संकट को देखते हुए शासन-प्रशासन ने जहां संक्रमण रोकने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है, तो वहीं रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय भी संकट की इस घड़ी में अपने क्षेत्र की जनता का पूरा ध्यान रख रहे हैं.

साइंस कॉलेज मैदान में शुरू हुआ सब्जी बाजार

इसी कड़ी में विधायक विकास उपाध्याय के प्रयास से साइंस कालेज मैदान में सब्जी बाजार शुरू किया गया है. इस बाजार को पूरी तरह से सैनिटाइज करकर शुरू किया गया है. विधायक उपाध्याय सुबह 5 बजे से उठकर अनाउंस कर जनता को जागरूक कर रहे हैं. सब्जी बाजार में सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है. इस बाजार में एक सुरक्षित दूरी पर आमजनों के खड़े रहने के लिए चौकस कॉलम बनाया गया है ताकि लोगों के बीच पर्याप्त सुरक्षित दूरी बनी रहे.

लोगों को समझाते हुए विधायक विकास उपाध्याय

विकास उपाध्याय ने बताया कि 'अब क्षेत्र के सभी बाजार इसी जगह पर लगेंगे ताकि लोगों को सब्जी के लिए भटकना न पड़े. साथ ही उनके बीच पर्याप्त दूरी बनी रहे और कोरोना का संक्रमण न हो सके'.

इसलिए मैदान में शिफ्ट किया गया सब्जी मार्केट

बता दें कि बाजार में लोग ज्यादा संख्या में पहुंचते हैं जिसके कारण वे आपस में एक दूसरे के संपर्क में आ जाते हैं. इससे कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का अंदेशा बना रहता है. यही वजह है कि अब इन बाजारों को खुले मैदान में स्थानांतरित किया गया है.

Last Updated : Mar 29, 2020, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details