छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर मंडी भाव टुडे: जानिए सब्जी और फलों के दाम

Raipur Sabzi Mandi Rate Today रायपुर मंडी में फल सब्जी के दाम में उतार चढ़ाव है. ठंड की आवक के साथ ही सब्जियों के दामों में थोड़ी नरमी आई है. टमाटर सस्ता हुआ है. गोभी, मिर्च, अदरक, धनियापत्ती के दाम कम हुए हैं. गुलाबी ठंड में बाजारा से मौसमी सब्जियां लाइए और लुत्फ उठाइए. chhattisgarh news

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 21, 2022, 11:13 AM IST

Updated : Dec 13, 2022, 11:57 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम आज काफी कम है. टमाटर सस्ता हुआ है. सूप बनाकर पिया जा सकता है. प्याज के दाम सस्ते हैं. आलू के दाम कंट्रोल में हैं. पत्ता गोभी गांठ गोभी के दाम भी कम हुए हैं. अदरक भी सस्ती हुई है. तो चाय में भरकर अदरक डालिए और हल्के सर्दी जुकाम को बाय बाय कहिए. हरी मिर्च के दाम भी गिरे हैं. धनिया पत्ती भी पिछले दिनों के मुकाबले कुछ सस्ती हुई है. मूली भी सस्ती हुई है. गर्मागर्म मूली के पराठे बनाइए और धनिया मिर्च की चटनी के साथ खाइए. कुल मिलाकर कम खर्च में मार्केट से झोले भरकर सब्जी लाने का मौसम आ गया है. Vegetable price in raipur

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ की आज की बड़ी खबरें

रायपुर में सब्जियों के दाम vegetable price raipur

सब्जियां रेट (प्रति किलो) सब्जियां रेट (प्रति किलो सब्जियां रेट (प्रति किलो
प्याज ₹ 25 बरबटी ₹ 40 पत्तेदार सब्जियां ₹ 40
आलू ₹ 25 भिंडी ₹ 30 गांठ गोभी ₹40
टमाटर ₹ 20 बींस ₹ 40 फूल गोभी ₹ 50
बैंगन ₹ 15 अदरक ₹ 80 मूली ₹ 20
करेला ₹ 40 हरी मिर्च ₹ 80 मुनगा ₹ 40
पत्ता गोभी ₹ 40 धनिया पत्ती ₹ 80 कुंदरू ₹ 30
लौकी ₹ 20 लहसुन ₹80 गिलकी ₹ 30
कद्दू ₹ 20 नींबू ₹10 ( 4 ) खीरा ₹ 20
शिमला मिर्च ₹ 30 केला (कच्चा) ₹ 20 कच्चा केला ₹30
ककड़ी ₹ 30 चुकंदर ₹ 40 जिमिकांदा ₹30

फलों के रेट

फल रेट (प्रति किलो\ दर्जन )
सेव ₹ 60
केला ₹50 दर्जन
अनार ₹ 120
संतरा 40

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 13, 2022, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details