Today Vegetable Price Raipur: रायपुर में सब्जियों और फलों के रेट
रायपुर मंडी में फल सब्जी के दाम काफी दिनों से सस्ते चल रहे हैं. today vegetable price in chhattisgarh ठंड बढ़ने के साथ ही सब्जियों के दाम काफी सस्ते हो गए हैं. Raipur Sabzi Mandi Rate Today टमाटर, फूल गोभी, पत्ता गोभी, मिर्च, अदरक, धनियापत्ती के दाम कम हो गए हैं. टमाटर 5 रुपये किलो है. vegetable price raipur पत्तेदार सब्जियां भी काफी सस्ती हो गई है.
रायपुर मंडी भाव
By
Published : Jan 4, 2023, 7:34 AM IST
रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम आज काफी कम है. टमाटर काफी सस्ता हुआ है. सूप बनाकर पिया जा सकता है. प्याज, आलू भी सस्ता है. फूल गोभी, पत्ता गोभी से मंडी भरी पड़ी है. today vegetable price in chhattisgarh बाजार में नए आलू भी आ गए हैं. अदरक भी सस्ती हुई है. तो चाय में भरकर अदरक डालिए और हल्के सर्दी जुकाम को बाय बाय कहिए. हरी मिर्च के दाम भी गिरे हैं. vegetables and fruits Rates धनिया पत्ती भी पिछले दिनों के मुकाबले सस्ती हुई है. मूली, गोभी सब सस्ता है. कम खर्च में सेहत बनाने के लिए मार्केट जाइए और ताजी सब्जियां लाकर ठंड का लुत्फ उठाइए.