रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम आज काफी कम है. टमाटर सस्ता हुआ है. सूप बनाकर पिया जा सकता है. प्याज के दाम सस्ते हैं. आलू के दाम कंट्रोल में हैं. पत्ता गोभी गांठ गोभी के दाम भी कम हुए हैं. अदरक भी सस्ती हुई है. तो चाय में भरकर अदरक डालिए और हल्के सर्दी जुकाम को बाय बाय कहिए. हरी मिर्च के दाम भी गिरे हैं. धनिया पत्ती भी पिछले दिनों के मुकाबले कुछ सस्ती हुई है. मूली भी सस्ती हुई है. गर्मागर्म मूली के पराठे बनाइए और धनिया मिर्च की चटनी के साथ खाइए. कुल मिलाकर कम खर्च में मार्केट से झोले भरकर सब्जी लाने का मौसम आ गया है. Vegetable price in raipur
यह भी पढ़ें:CG Fuel Price 2022: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल के दाम