रायपुर मंडी भाव टुडे: सब्जी और फलों के दाम यहां जानिए - रायपुर मंडी भाव
Raipur Sabzi Mandi Rate Today रायपुर मंडी में फल सब्जी के दाम में उतार चढ़ाव है. ठंड की आवक के साथ ही सब्जियों के दामों में थोड़ी नरमी आई है. टमाटर सस्ता हुआ है. गोभी, मिर्च, अदरक, धनियापत्ती के दाम कम हुए हैं. गुलाबी ठंड में बाजारा से मौसमी सब्जियां लाइए और लुत्फ उठाइए. chhattisgarh news
रायपुर मंडी भाव
By
Published : Nov 24, 2022, 7:06 AM IST
रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम आज काफी कम है. टमाटर सस्ता हुआ है. सूप बनाकर पिया जा सकता है. प्याज के दाम सस्ते हैं. आलू के दाम कंट्रोल में हैं. पत्ता गोभी गांठ गोभी के दाम भी कम हुए हैं. अदरक भी सस्ती हुई है. तो चाय में भरकर अदरक डालिए और हल्के सर्दी जुकाम को बाय बाय कहिए. हरी मिर्च के दाम भी गिरे हैं. धनिया पत्ती भी पिछले दिनों के मुकाबले कुछ सस्ती हुई है. मूली भी सस्ती हुई है. गर्मागर्म मूली के पराठे बनाइए और धनिया मिर्च की चटनी के साथ खाइए. कुल मिलाकर कम खर्च में मार्केट से झोले भरकर सब्जी लाने का मौसम आ गया है. Vegetable price in raipur