vegetable price raipur रायपुर मंडी में फल सब्जी के दाम में उतार चढ़ाव है. आलू प्याज टमाटर के दाम ठीक है. हरी सब्जियों में बरबटी भिंडी करेला मुनगा के दाम हाई है. कद्दू सस्ता है. अदरक महंगा है.
Etv Bharat
By
Published : Sep 1, 2022, 9:58 AM IST
रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम काफी हाई चल रहे हैं. एक किलो खरीदने वाले अब पाव या आधा किलो खरीद रहे हैं. लगातार बारिश के कारण सब्जियां काफी महंगी चल रही है. आलू, प्याज, टमाटर के दाम ही कम है. हरी सब्जियां के रेट ज्यादा है. मुनगा 60 रुपये किलो है. लौकी भी 30 रुपये किलो मिल रही है. धनिया पत्ती 120 रुपये किलो है. लहसुन के रेट ठीक है. अदरक 100 रुपये किलो है. पत्तेदार सब्जियां 30 रुपये किलो है. vegetable price in raipur