बातचीत में वीणा ने बताया कि इंटरनेशनल फ्रांस ब्यूटी क्वीन प्रतियोगिता 25 फरवरी से लेकर 8 मार्च तक चलेगी. इसमें करीब 28 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे, जिसमें वह भी शामिल हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता के लिए कहा कि उन्हें छत्तीसगढ़िया का प्यार और साथ चाहिए ताकि वे इस प्रतियोगिता में आगे बढ़ पाए.
सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करने की अपील
पिछली प्रतियोगिता का जिक्र करते हुए वीणा ने बताया कि पिछली बार प्रदेश भर के लोगों ने ऑनलाइन वोटिंग के जरिए वीणा को प्रतियोगिता में सबसे आगे बनाए रखा था. इस बार भी वह छत्तीसगढ़ की जनता से ऐसे ही साथ की उम्मीद करती हैं. उन्होंने इस प्रतियोगिता के लिए रखे गए नियम कानून की जानकारी देते हुए बताया कि, इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों के लिए इंट्रोडक्शन वीडियो बनाया गया है जिसे सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम यू-ट्यूब के जरिए लोगों तक पहुंचाना है.