छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Vastu Tips: गहरी नींद के लिए वास्‍तु के इन टिप्‍स को आजमाएं, चमत्‍कारिक लाभ मिलेगा - वास्तु से दूर करें नींद ना आने की बीमारी

Vastu Tips for Bedroom अच्छी नींद सेहत और मस्तिष्क दोनों के लिए जरूरी है.नींद अच्छी नहीं आएगी तो व्यक्ति कई तरीके से परेशानियों से घिरा रहेगा. कई बार अच्छी नींद ना आने की वजह वास्तु भी होता है.आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन घर का वास्तु यदि सही नहीं है तो ये आपकी नींद को भी प्रभावित कर सकता है.

Vastu Tips
रात में नहीं आती है नींद तो आजमाएं ये वास्तु उपाय

By

Published : Jan 30, 2023, 7:58 PM IST

Updated : Jan 31, 2023, 7:06 AM IST

नींद के लिए वास्तु टिप्स

रायपुर : स्वस्थ शरीर के लिए स्वस्थ नींद का होना एक अनिवार्य अंग है. यदि किसी व्यक्ति की नींद पूरी नहीं होती है, तो दिन भर चिड़चिड़ापन, झल्लाहट, धैर्य की कमी, गुस्सैल होना जैसे लक्षण दिखाई पड़ते हैं. नींद का संबंध शरीर के साथ गहन रूप से वास्तु शास्त्र से जुड़ा है. शयन करने वाले बिस्तर को सदैव पूर्व की दीवार से या दक्षिण की दीवार से सटाकर रखना चाहिए. सोने वाले जातक को सदा पूर्व की ओर या दक्षिण की ओर सिर रखकर शयन करना चाहिए, जिससे नींद अच्छी तरह से आ सके. नींद हमारे शारीरिक ढांचे का प्रमुख अवयव है. नींद का पूरा होना और गहरा होना बहुत ही आवश्यक है. नींद 5 घंटे की ही आए परंतु उसमें गहराई होनी चाहिए.



गहरी नींद से आता है सुकून :ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित विनीत शर्मा ने बताया कि "गहरी नींद हमें सुकून शांति और स्थायित्व प्रदान करती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम में बड़े-बड़े दर्पण मिरर आदि लगाने से भी निद्रा में खलल और बाधा आती है. बेडरूम में दर्पण को बिस्तर के ठीक सामने नहीं होना चाहिए वास्तु शास्त्र के अनुसार सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को रूम के बाहर रख देना चाहिए.''

''खासकर सोते समय इसका पालन करना बहुत ही आवश्यक है. कई बार मोबाइल टीवी और लैपटॉप के अनावश्यक प्रयोग से मस्तिष्क को शांति नहीं मिल पाती है, और वह सोने में अपने आप को असमर्थ पाता है. शयन करने के पहले वास्तु शास्त्र के अनुसार पूर्व दिशा या उत्तर दिशा की ओर मुख करके श्री गायत्री मंत्र का पाठ करने से भी विशुद्ध और गहरी नींद आती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम में अनावश्यक तड़क-भड़क चकाचौंध नहीं रहनी चाहिए."



बेडरूम में करें अच्छे रंगों का चयन : ज्योतिष एवं वास्तु विद पंडित विनीत शर्मा के मुताबिक "बेडरूम सहज सरल और सौम्य रंगों से युक्त होना चाहिए. कई बार डार्क रंग भी हमारी नींद को प्रभावित कर जाते हैं. बिस्तर के नीचे अनावश्यक सामान के संग्रहण से भी बचना चाहिए. बेड के नीचे उपयोगी और सकारात्मक वस्तुओं को रखना चाहिए. इस पर कोई भी नकारात्मक उर्जा उत्पन्न ना होने पाए. वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम के रंगों का चयन बहुत सावधानीपूर्वक करना चाहिए. यह कुंडली के अध्ययन करने के उपरांत ही निर्णय लेना चाहिए.''

ये भी पढ़ें-पूजन करते समय किस दिशा में होना चाहिए जातक का मुख

बेडरूम कैसा हो : पंडित विनीत शर्मा के मुताबिक ''बेडरूम में सौम्य मनोरम और मनोहर तस्वीरें होनी चाहिए. पारिवारिक जीवन की सुगंधित यादें परिवार की मधुरम स्मृतियों की फोटो आदि को रखा जा सकता है. जिससे आपके संबंध सकारात्मक पॉजिटिव और हेल्दी हैं, उन्हीं लोगों की फोटो को बेडरूम में लगाई जानी चाहिए. बेडरूम में हंस के जोड़े के फोटो को जरूर स्थान देना चाहिए. हंस अपने पूरे जीवन में अपने साथी को नहीं बदलता है. अर्थात नर जिस मादा के साथ रहता है, उसे अंतिम समय तक दोनों ही निभाते हैं. अतः बेडरूम में श्वेत हंस के जोड़ों को मनोरम रूप से स्थान देना चाहिए. इसके साथ ही बेडरूम में राधा कृष्ण जी की भी कास्ट की प्रतिमा रखी जा सकती है. बेडरूम के अंदर मनोरम मनहर और वात्सल्य के प्रतीक श्री बाल गोपाल भगवान या लड्डू गोपाल भगवान की सुंदर सी तस्वीर या फोटो लगाई जा सकती है."

Last Updated : Jan 31, 2023, 7:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details