रायपुर:बिलासपुर से नागपुर के बीच बिजली की तरह दौड़ रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिलहाल 14 मई से ब्रेक लग गया है. रेलवे ने इसके रैक को सिकंदराबाद से तिरुपति के बीच वंदे भारत के रूप में चलाने का फैसला किया है. बिलासपुर से नागपुर के बीच अब तेजस रफ्तार से दौड़ेगी. हालांकि रेलवे ने यह व्यवस्था अस्थाई रूप से की है, लेकिन कब तक रहेगी इसे लेकर कोई आदेश नहीं आया है. ऐसे में वंदे भारत से सफर करने वालों को निराश होना पड़ रहा है. कई पैसेंजर तो टिकट कैंसिल भी करा रहे हैं.
वंदे भारत के बदले चलेगी तेजस: बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत ट्रेन (20825/20826) को अस्थाई तौर पर तेजस के रैक से बदल दिया गया है. 14 मई से ही नई व्यवस्था लागू है. इस तेजस रैक में 2 एग्जीक्यूटिव क्लास के कोच, 7 चेयर कार के कोच और दो पावर कार सहित 11 कोच हैं.
अस्थाई तौर पर की गई है व्यवस्था:रेलवे विभाग के मुताबिक सिकंदराबाद से तिरुपति के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन (20701/20702) का रैक अभी नहीं मिल पाया है. इसका नया रैक मिलने तक बिलासपुर से नागपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत की रैक ही अस्थाई तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा. नया रैक मिलने के बाद ही बिलासपुर से नागपुर के बीच चलाने के लिए वंदे भारत की रैक वापस आ पाएगी.
यह भी पढ़ें-
- Vande Bharat Train: क्या बिलासपुर से चलनी बंद हो जाएगी वंदे भारत!
- छत्तीसगढ़ में हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत, बिलासपुर पहुंचने पर धूमधाम से हुआ स्वागत, ट्रेन में प्लेन जैसी सुविधा
- रायपुर में वंदे भारत ट्रेन के किराए पर घमासान, NSUI ने किया प्रदर्शन
बिना कैंसिलेशन चार्ज के मिल रहा रिफंड:बिलासपुर से नागपुर के वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के यात्री जो वैकल्पिक व्यवस्था के तहत तेजस ट्रेन से सफर नहीं करना चाहते उन्हें रिफंड दिया जा रहा है. ऐसे यात्रियों को अपना पूरा किराया बिना किसी कैंसिलेशन चार्ज के रिफंड हो रहा है.