रायपुर: राजधानी के मायाराम शासकीय विद्यालय में खेल और युवा कल्याण विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों से आए हुए कलाकारों ने मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन किया.
खेल और युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित सांस्कृतिक लोकगीत कार्यक्रम में वंदना शर्मा ग्रुप ने अपनी प्रस्तुति दी. साथ ही उन्होंने बिहाव गीत भी गाया. आरंग से आया हुआ यह ग्रुप पिछले कई सालों से देश के विभिन्न स्थानों पर अपनी कला की प्रस्तुति दे रहा है .