छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Bandh: छत्तीसगढ़ बंद के दौरान तोड़ फोड़, भाजपा नेताओं सहित 200 पर FIR - रायपुर में भाजपा नेताओं पर एफआईआर

बेमेतरा हिंसा को लेकर राजधानी में बंद के दौरान चक्काजाम किया गया. प्रदर्शन के दौरान कुछ बसों में तोड़फोड़ हई. इस मामले को लेकर कई बीजेपी नेता, बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ताओं के खिलाफ अलग अलग थानों में नामजद FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने भाजपा नेताओं के खिलाफ जान से मारने की धमकी, मारपीट और तोड़फोड़ की धाराओं में मामला दर्ज किया है.

Chhattisgarh Bandh
छत्तीसगढ़ बंद में बस में तोड़फोड़

By

Published : Apr 11, 2023, 12:46 PM IST

रायपुर:बेमतरा में हुई सामुदायिक हिंसा के विरोध में विहिप और भाजपा ने 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद का आवाहन किया. परिषद और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जगह जगह प्रदर्शन किया और शहर में घूमघूम कर दुकानों को बंद कराया. राजधानी रायपुर में कई बसों में इस दौरान तोड़ फोड़ की घटना हुई. भाजपा और विहिप के कई कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज किया गया है.


तोड़फोड़ करने वालों पर एफआईआर:बेमेतरा की घटना को लेकर छत्तीसगढ़ बंद किया गया था. छत्तीसगढ़ बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने रायपुर में चक्काजाम और भाठागांव में बस में तोड़फोड़ की. जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए थाना टिकरापारा में भाजपा कार्यकर्ता राजेश वैष्णव, किशोर, अजय, लव, अमित समेत अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ जान से मारने की धमकी, रास्ता रोककर तोड़फोड़, समेत बलवा की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: Sachin Pilot Fast टीएस सिंहदेव ने किया सचिन पायलट का समर्थन, कहा- राजस्थान सरकार के खिलाफ नहीं कर रहे विद्रोह

यहां 200 के खिलाफ मामला दर्ज:गोलबाजार थाना में भी एक एफआईआर दर्ज की गई है. भाजपा नेता केदार गुप्ता, संजू नारायण सिंह, अमरजीत चावला, चंद्रशेखर वर्मा, घनश्याम चौधरी, प्रदीप वाधवानी, प्रफुल्ल विश्वकर्मा और अमित साहू समेत 200 बजरंग दल, विहिप और भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ अनाधिकृत चक्काजाम करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. बंद के दौरान प्रदर्शनकारी घंटों तक जयस्तंभ चौक में चक्काजाम कर बैठे थे. इन पर एफआईआर दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details