छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Valentines Week: प्यार में पागल होकर प्रेमी को ये गिफ्ट न दें, वर्ना टूट जाएगा रिश्ता - अपने पार्टनर को ऐसे उपहार नहीं देना चाहिए

रायपुर 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा. वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को ऐसे उपहार नहीं देना चाहिए जो अशुभ माने जाते हैं. ऐसा कुछ सामान जो आपकी प्रेमिका या प्रेमी को काफी दिनों से चाहिए, जैसे कि कोई कपड़ा सामान जो उन्हें काफी दिन से ख्वाहिश थी लेने की ऐसा करने से उनकी वह ख्वाहिश पूरी हो जाएगी.

Dont give this gift to your lover by being madly
भूलकर भी प्रेमी को ये गिफ्ट न दें

By

Published : Feb 10, 2023, 10:31 PM IST

Updated : Feb 15, 2023, 11:47 AM IST

भूलकर भी प्रेमी को ये गिफ्ट न दें

रायपुर: ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी ने बताया कि "अगर किसी को भगवान की मूर्ति गिफ्ट करनी है, तो भगवान की मूर्ति गिफ्ट नहीं करनी चाहिए. क्योंकि कई बार कुछ लोग भगवान की मूर्ति को घर में रखने के नियम कानूनों से अवगत नहीं होते. ऐसे में भगवान की मूर्ति को घर में रखने से नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है. भगवान की मूर्ति के अलावा हमें ऐसी किसी धार वाली चीजें जैसे चाकू, तलवार, कैंची गिफ्ट में नहीं देनी चाहिए. इससे आपसी संबंध खराब होना शुरू हो जाते हैं.

परफ्यूम गिफ्ट करने से आपसी संबंध में टकराव: ज्योतिष एवं वास्तविक पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी ने बताया कि "वर्जित गिफ्ट की लिस्ट में अगला गिफ्ट परफ्यूम है. ऐसी मान्यता है कि परफ्यूम गिफ्ट करने से आपसी संबंध में टकराव होने लगता है. इन चीजों के अलावा किसी को भी गिफ्ट के रूप में झरना, कछुआ आदि भी नहीं देना चाहिए. इससे व्यक्ति को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कांटेदार और बोनसाई पौधे तोहफे के रुप में नहीं देना चाहिए.

काले रंग का कपड़ा गिफ्ट नहीं करें: वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि किसी भी व्यक्ति को काले रंग का कपड़ा गिफ्ट नहीं करना चाहिए, इसका दुष्प्रभाव पड़ता है. वास्तव में काले रंग को अशुभ और समस्या पैदा करने वाला रंग बताया गया. अपने साथी को डूबता हुआ जहाज भूलकर भी गिफ्ट ना करें. ऐसा करने से कई प्रकार की समस्याएं खड़ी हो सकती है. साथ ही गिफ्ट देने वाले और लेने वाले के जीवन में आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती है.

यह भी पढ़ें:Unique innovation of Himangi Haldar: इस बर्तन में उबालने पर नहीं गिरेगा दूध, हिमांगी हालदार का यूनिक इनोवेशन

इससे रिश्तो में पैदा हो सकती है मनमुटाव: कई बार कपल्स एक दूसरे को सुंदर रुमाल गिफ्ट करते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र में इसे अशुभ माना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि रुमाल दुख का प्रतीक है. इसलिए खरीदारी के समय इस चीज को लिस्ट से हटा देना चाहिए. वास्तु शास्त्र में बताया गया है, कि किसी व्यक्ति को गिफ्ट में जूते नहीं देना चाहिए, ऐसा इसलिए क्योंकि वास्तु में जूते को उपहार में देना नकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है. साथ ही इससे रिश्तो में मनमुटाव पैदा होने का डर बढ़ जाता है."

शुभ फल देने वाली चीजों को करें गिफ्ट: ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी ने बताया कि "प्रेमी या प्रेमिका के लिए वैलेंटाइन डे के मौके पर ऐसी चीजों को गिफ्ट में देनी चाहिए, जो शुभ हो. जैसे बहुत समय से प्रेमिका और प्रेमी बाहर नहीं गए हैं, तो घूमने के लिए बाहर जाएं. डिनर पर जाएं. घर पर ही सुंदर सजावट से उनका ध्यान अपने तरफ लें. ऐसा करने से वह अपना वैलेंटाइन डे काफी अच्छे से मना सकते हैं. वैलेंटाइन डे के मौके पर आप उनके मनपसंद चॉकलेट, हैंपर, कार्ड्स, हैंडमेड कार्ड्स, कुछ मनपसंद ज्वेलरी, सुंदर कपड़े, सजावट के साथ एक रिंग गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं.

अपने प्रेमी या प्रेमिका को दें सरप्राइस: वैलेंटाइन डे के दिन आप अपने प्रेमी या प्रेमिका को सरप्राइस दें और उस सर्प्राइज में लॉन्ग ड्राइव पर जाएं. वहां अलग अलग तरह की चॉकलेट और उनकी पसंद के अनुसार गिफ्ट में रिंग देना चाहिए. इसके साथ ही वैलेंटाइन डे के दिन प्रेमी और प्रेमिका एक दूसरे को कार्ड से, जो वह खुद से बनाए हो और अपने फिलिंग्स को उस कार्ड में लिखें, उसे अपने पार्टनर को दे. ऐसा करने से यह यादें हमेशा के लिए उनके पास रहेगा. वे एक दूसरे से लिखी हुई बात खुद से बोले, साथ ही एक रेड रोज दें, जिसे प्यार के लिए जाना जाता है."

Last Updated : Feb 15, 2023, 11:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details