रायपुर:समुद्रशास्त्र के अनुसार तिल के आकार का भी विशेष महत्व होता है. जैसे किसी व्यक्ति के शरीर पर तिल का आकार यदि इतना छोटा है कि ऐसे तिल देखे नहीं जा सकते हैं, उनका कोई खास प्रभाव नहीं होता है. यदि बडे़ तिल हों तो व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करते हैं. लंबे तिल सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम देते हैं. सिर पर दाईं ओर तिल हो तो व्यक्ति को ऐश्वर्य और सुख-भाग्य की प्राप्ति होती है, वहीं बाईं ओर तिल साधारण फल ही देते हैं. हालांकि महिलाओं में बाईं ओर का तिल शुभ माना जाता है.
माथे के बीच में तिल निर्मल प्रेम की निशानी:ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी का कहना है कि "अगर आपके माथे के मध्य भाग में तिल है, तो यह निर्मल प्रेम की निशानी है. अगर आपके पार्टनर के भी माथे के मध्य में तिल है, तो खुश हो जाएं. वह आपसे निस्वार्थ प्रेम करेगा. माथे पर तिल होना, रुपये-पैसे के बारे में भी बताता है. अगर आपके दाईं आंख में तिल है, तो जल्द ही आपको कोई सच्चा प्यार करने वाला पार्टनर मिल जाएगा. तिल यदि बाईं आंख में है, तो पार्टनर से झगड़ा भी हो सकता है. ऊपर के होंठ पर तिल का होना व्यक्ति के यौन व्यवहार को दर्शाता है. जिन स्त्रियों के होठों पर तिल होता है. वह बेहद रोमांटिक होती हैं और पार्टनर के साथ उनके संबंध बहुत ही शानदार रहते हैं."