छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Valentine Week 2023: वैलेंटाइन डे पर सजा प्यार का बाजार, लवबर्ड्स की ट्रेंडिंग गिफ्ट जानिए ! - valentine week

वैलेंटाइन्स वीक 7 फरवरी से 14 फरवरी तक मनाया जा रहा है. फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है. क्योंकि इस महीने वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है. वेलेंटाइन डे का त्योहार दो प्यार करने वाले मिलकर मनाते हैं. इस दिन दोनों अपने अपने प्यार का इजहार भी करते हैं. रायपुर बाजार में 500 से लेकर 15 हजार तक के गिफ्ट हैम्पर बिक रहे हैं.

Valentine Week 2023
वैलेंटाइन वीक में हैम्पर्स गिफ्ट का बढ़ा चलन

By

Published : Feb 8, 2023, 4:26 PM IST

Updated : Feb 8, 2023, 4:55 PM IST

वैलेंटाइन वीक में गिफ्ट का बाजार सजा

रायपुर: इस पूरे हफ्ते कपल एक दूसरे को देने के लिए अलग अलग तरह के गिफ्ट लेते हैं. गिफ्ट के नाम पर ही पूरे हफ्ते का एक एक दिन मनाया जाता है. जैसे कुछ लोग एक दूसरे को गुलाब देते हैं तो रोज डे मनाया जाता है. कुछ कपल एक दूसरे को टेडी बियर गिफ्ट करते हैं तो टेडी डे मनाया जाता है. किसी को चॉकलेट खाना पसंद है तो उस दिन को चॉकलेट डे के नाम से मनाया जाता है. ऐसे ही पूरे सप्ताह अलग-अलग नामों से वैलेंटाइन वीक को मनाया जाता है. इस गिफ्ट देने के रिचुअल की वजह से भी मार्केट में अलग-अलग तरह के गिफ्ट काफी इनोवेटिव है. जिसकी पैकेजिंग भी काफी अच्छी तरह से की जाती है. ऐसे गिफ्ट के लिए शॉप खुल गए हैं.

यह भी पढ़ें:Mahashivaratri 2023 rare coincidence: महाशिवरात्रि 2023 में बन रहा है दुर्लभ संयोग, आइए जानते हैं पूजा विधि

वैलेंटाइन गिफ्ट 500 रुपये से शुरू: ईटीवी भारत की टीम ने रायपुर बाजार में गिफ्ट शॉप में जाकर देखा. इस साल की सबसे खास बात यह है कि सारे गिफ्ट शॉप में एक गिफ्ट बहुत कम है, जिसमें 7 दिन के अलग-अलग बॉक्स बनाए गए हैं, जिसमें 7 दिन के लिए अलग अलग गिफ्ट रखे जाएंगे. जिसकी कीमत 500 से लेकर 15000 रुपये तक है. वहीं अन्य गिफ्ट की बात करें तो चॉकलेट का एक कॉन्बो सेट है. परफ्यूम का सेट बनाया गया है. गोल्डन रोज, रेड रोज के अलग से स्पार्कल वाले पैकेजिंग देखने में काफी अच्छा लग रहे हैं.

न्यूली मैरिड कपल स्पेशल तरीके से करते है सेलिब्रेट: जानकारी के मुताबिक आज की युवा पीढ़ी वेलेंटाइन वीक सेलिब्रेट करने में कम इंटरेस्ट लेती है. नए नए जोड़े वैलेंटाइन डे को खास तरीके से सेलिब्रेट करते हैं. वेलेंटाइन वीक की बात करें तो सबसे पहले दिन रोज डे आता है. पार्टनर को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार कर शुरुआत की जाती है.

उसके बाद प्रपोज डे आता है, जिसमें आप अपनी भावनाओं को अपने पसंदीदा व्यक्ति को बता कर अपने प्यार की शुरुआत कर सकते हैं. तीसरा दिन चॉकलेट डे आता है. आपके पार्टनर को चॉकलेट खाना पसंद है तो अलग अलग वेरायटी की चॉकलेट आप उसे गिफ्ट कर सकते हैं. प्रपोज डे के बाद टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे उसके बाद आखिरी में आता है वैलेंटाइन डे. जब प्यार को पूरे जोश, उत्साह और खुशी के साथ मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें:Propose Day Tips : अगर आपको प्रपोज करने में लगता है डर, तो जरूर पढ़ें यह खबर

इस बार हैम्पर्स पर जोर: रायपुर में गिफ्ट स्टोर के मालिक अंकित बरडिया ने बताया कि "इस साल हैम्पर्स वगैरह ज्यादा चल रहे हैं. पहले लोग हर दिन के लिए अलग-अलग गिफ्ट लेने आते थे. लेकिन अब लोगों के पास इतना समय नहीं है. इसलिए वे चाहते हैं कि एक ही गिफ्ट में सारे डे के गिफ्ट आ जाए इसलिए लोग हैम्पर्स ले रहे हैं. हम लोग सारे डे का एक एक गिफ्ट कलेक्ट करके एक हैम्पर्स बनाते हैं जिसमें चॉकलेट टेडी जैसे कई गिफ्ट होते हैं."

वहीं रिश्ते गिफ्ट के मालिक प्रवीण जैन ने बताया कि " हमारे पास हर डेट के हिसाब से गिफ्ट है. जैसे चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रपोज डे, हग डे, किस डे, लास्ट में वैलेंटाइंस डे. रोज डे के लिए हमारे पास वैरायटी ऑफ रोजेस हैं. टेडी डे के लिए हमारे पास हर साइज के टेडी बेयर है. हम पैकेजिंग भी बहुत अट्रैक्टिव करते हैं तो इस तरह के सारे गिफ्ट हमारे शॉप में अवेलेबल है."

Last Updated : Feb 8, 2023, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details