रायपुर: इस पूरे हफ्ते कपल एक दूसरे को देने के लिए अलग अलग तरह के गिफ्ट लेते हैं. गिफ्ट के नाम पर ही पूरे हफ्ते का एक एक दिन मनाया जाता है. जैसे कुछ लोग एक दूसरे को गुलाब देते हैं तो रोज डे मनाया जाता है. कुछ कपल एक दूसरे को टेडी बियर गिफ्ट करते हैं तो टेडी डे मनाया जाता है. किसी को चॉकलेट खाना पसंद है तो उस दिन को चॉकलेट डे के नाम से मनाया जाता है. ऐसे ही पूरे सप्ताह अलग-अलग नामों से वैलेंटाइन वीक को मनाया जाता है. इस गिफ्ट देने के रिचुअल की वजह से भी मार्केट में अलग-अलग तरह के गिफ्ट काफी इनोवेटिव है. जिसकी पैकेजिंग भी काफी अच्छी तरह से की जाती है. ऐसे गिफ्ट के लिए शॉप खुल गए हैं.
यह भी पढ़ें:Mahashivaratri 2023 rare coincidence: महाशिवरात्रि 2023 में बन रहा है दुर्लभ संयोग, आइए जानते हैं पूजा विधि
वैलेंटाइन गिफ्ट 500 रुपये से शुरू: ईटीवी भारत की टीम ने रायपुर बाजार में गिफ्ट शॉप में जाकर देखा. इस साल की सबसे खास बात यह है कि सारे गिफ्ट शॉप में एक गिफ्ट बहुत कम है, जिसमें 7 दिन के अलग-अलग बॉक्स बनाए गए हैं, जिसमें 7 दिन के लिए अलग अलग गिफ्ट रखे जाएंगे. जिसकी कीमत 500 से लेकर 15000 रुपये तक है. वहीं अन्य गिफ्ट की बात करें तो चॉकलेट का एक कॉन्बो सेट है. परफ्यूम का सेट बनाया गया है. गोल्डन रोज, रेड रोज के अलग से स्पार्कल वाले पैकेजिंग देखने में काफी अच्छा लग रहे हैं.
न्यूली मैरिड कपल स्पेशल तरीके से करते है सेलिब्रेट: जानकारी के मुताबिक आज की युवा पीढ़ी वेलेंटाइन वीक सेलिब्रेट करने में कम इंटरेस्ट लेती है. नए नए जोड़े वैलेंटाइन डे को खास तरीके से सेलिब्रेट करते हैं. वेलेंटाइन वीक की बात करें तो सबसे पहले दिन रोज डे आता है. पार्टनर को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार कर शुरुआत की जाती है.