रायपुर/हैदराबाद: वेलेंटाइन डे 2023 आनंदपूर्ण समारोहों, रोमांस, सरप्राइज, अविवाहितों, विवाहित लोगों या जो लोग किसी रिश्ते में हैं. उनके लिए यह ढेर सारा प्यार और खुशी पाने का मौका होता है. आप किसी को कुछ खास गिफ्ट देना चाहते हैं या उन्हें डेट पर बाहर ले जाना चाहते हैं? उन्हें यात्रा पर ले जाना चाहते हैं या कोई प्रस्ताव देना चाहते हैं? जो भी हो, इस वेलेंटाइन डे 2023 इन सब के लिए आपके पास एक खास मौका है.
वेलेंटाइन डे 2023 क्या होता है ?हर वर्ष 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे 2023 मनाया जाता है. इस दिन को प्रेमियों का दिन के नाम से भी जाना जाता है. साल के इस दिन बहुत से प्रेमी और प्रेमिका अपने प्यार का इजहार करते हैं. यह किसी भी कपल्स के लिए बेहद खास दिन होता है, चाहे वह शादीशुदा हो या अविवाहित. इस दिन प्रेमी और प्रेमिका एक दूसरे को काफी स्पेशल महसूस करवाते हैं. एक दूसरे को तोहफे और कई अन्य सरप्राइज पार्टी जैसा इवेंच भी ऑर्गेनाइज करते हैं.
यह भी पढ़ें:Gupt Navratri 2023 : गुप्त नवरात्रि का राशियों पर असर
कब से हुई वेलेंटाइन डे मनाने की शुरुआत ? : रोम के राजा क्लॉडियस के समय से वैलेंटाइन डे को मनाने की शुरुआत हुई थी. राजा क्लॉडियस के समय एक संत वैलेंटाइन नाम के पादरी थे. वैलेंटाइन डे की शुरुआत इन्ही के नाम पर हुई. संत वैलेंटाइन का मानना था कि जीवन का नाम ही प्रेम है और जीवन में प्रेम करना और प्रेम से रहना चाहिए. लेकिन उस समय के राजा क्लॉडियस प्रेम के खिलाफ थे. उनका मानना यह था कि प्रेम से पुरुषों के अंदर की शक्ति और बुद्धि दोनों ही खत्म हो जाती है.
इसलिए उन्होंने अपने राज्य में एक नियम बनाया. उनके राज्य के अधिकारियों को और राज्य के सैनिकों को शादी करने की अनुमति नहीं थी. लेकिन संत वैलेंटाइन प्रेम ने राजा क्लॉडियस के खिलाफ विरोध किया. उन्होंने राज्य के लोगो को प्रेम के लिए प्रेरित किया और बहुत से सैनिकों की शादियां भी करवाई थी. इसी बात से राजा क्लॉडियस काफी क्रोधित हुए और उन्होंने संत वैलेंटाइन को 14 फरवरी के दिन फांसी दे दिया. उस दिन के बाद से ही लोग 14 फरवरी को प्रेम दिवस के रूप में मनाने लगे.
क्या होता है वेलेंटाइन वीक? : वेलेंटाइन वीक को लव फेस्टिवल के रूप में भी मनाया जाता है. हर किसी के पास वेलेंटाइन डे और वेलेंटाइन सप्ताह के सभी दिनों को मनाने का अपना प्लान होता है. हमने आपकी सहूलियत के लिए वेलेंटाइन वीकके सभी दिनों की सूची तैयार की है, ताकि आप जान सकें कि किस दिन, कौन सा डे मनाया जायेगा. जिससे आपको हर दिन के अनुसार अपने साथी के लिए सही उपहार चुनने में आसानी हो.
07 फरवरी 2023 – रोज डे