रायपुर:प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था वक्ता मंच की मासिक काव्य गोष्ठी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर रखी गई. गूगल मीट के माध्यम से आयोजित इस गोष्ठी में 10 से ज्यादा कवियों ने वर्तमान हालातों पर धारदार रचनाएं प्रस्तुत की. वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने बताया की काव्य संध्या में डॉ कमल वर्मा, सुनील पांडे, कुमार जगदलवी, छत्रसिंह बच्छावत, शिवानी मैत्रा, शुभम साहू, दिलीप टिकरिहा, मिनेश कुमार साहू, चेतन भारती, प्रकाश लुनावत, चंद्रेश वर्मा, मोहित शर्मा, नीता पालेकर, विद्या गुप्ता, रवि सिन्हा सहित कई गणमान्य कविगण उपस्थित रहे.
गोष्ठी का शुभारंभ डॉ कमल वर्मा ने सुमधुर सरस्वती वंदना के साथ किया:
माता शारदा, इतना तू दे वरदान,
तेरे चरणों में रहे मेरा ध्यान
श्वेताम्बरी तू हंस वाहिनी,
वीणापाणी, ज्ञान दायिनी
प्रदिप्त करती तेरी आभा,
कैसे करती बखान
इसके बाद कुमार जगदलवी ने अपने चिर परिचित अंदाज में ये रचना पढ़ी:
जेन पुछे हौ, तो बताएं रहे हैं
कॅरोना को ही तो गरियाए रहे हैं
घर दुआरे बईठ के,
बबरी अउर दाढ़ी बढ़ाए रहे है
मेहरारू कसम खाये रहे है.
वरिष्ठ कवि सुनील पांडे ने कोरोना काल मे जारी विसंगतियों को इन पंक्तियों में समेटा:
हाथ धोते-धोते पत्थर ना बन जाए
मास्क ढोते-ढोते मुकद्दर ना बन जाए.
शिवानी मैत्रा ने इन सुंदर पंक्तियों को पढ़ा: