रायपुर:राजधानी में शनिवार को मई दिवस मनाया गया. इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान रायपुर में सामाजिक संस्था वक्ता मंच ने जरूरतमंदों और गरीब लोगों को खाने के पैकेट बांटे. गरीबों में भोजन और राशन बांटकर मई दिवस मनाया गया.
मई दिवस पर बांटे खाने के पैकेट
दरअसल सामाजिक संस्था वक्ता मंच के कार्यकर्ता राजधानी रायपुर और आस-पास के क्षेत्रों में लगातार समाज सेवा के काम कर रहे हैं. बिना रुके, बिना थके जरूरतमंद लोगों के लिए सेवा काम चलाए जा रहे हैं. शनिवार को 1 मई अंतरराष्ट्रीय मई दिवस के मौके पर वक्ता मंच के कार्यकर्ताओं ने फुटपाथ पर गुजर बसर करने वाले लोगों के लिए विशेष अभियान चलाकर उनके लिए दोनों समय भोजन के पैकेट बांटे. इसके साथ ही शहर भर में 100 से ज्यादा राशन के पैकेट भी बांटे गए. अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल भी बांटे गए. कोरोना संक्रमित मरीज के लिए प्लाज्मा की भी व्यवस्था की गई.
लॉकडाउन में लोगों की मदद कर रहा वक्ता मंच
लॉकडाउन का सबसे बुरा प्रभाव फुटपाथ पर जिंदगी गुजारने वाले लोगों पर पड़ा है. कोरोना और लॉकडाउन के कारण इन लोगों को रोज मिलने वाली छोटी मोटी सहायता भी बंद हो गई है. क्योंकि लोग घरों से बाहर ही नहीं निकल रहे हैं. लोगों की परेशानी देखते हुए वक्ता मंच मदद करने मुहिम चला रहा है. वक्ता मंच द्वारा सोशल मीडिया एप्लीकेशन में बनाये गए हेल्प डेस्क के माध्यम से लोगों को मदद दी जा रही है. अस्पताल में खाली बिस्तरों, आक्सीजन के लिए चल रहे सहायता केंद्रों व अन्य जानकारियां लोगों तक पहुंचाई जा रही है. बस्तियों में मास्क बांटे जा रहे हैं. पिछले साल की तरह इस साल भी लॉकडाउन लगने से ही सेवा के काम किए जा रहे हैं.