छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में मई दिवस पर वक्ता मंच ने बेसहारा लोगों को खाने के पैकेट बांटे

शनिवार को मई दिवस के अवसर पर राजधानी में वक्ता मंच ने गरीबों और फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को दोनों टाइम खाने के पैकेट बांटे. कच्चा राशन भी बांटा गया.

vakta-manch-distributed-food-on-may-day-in-raipur
मई दिवस पर वक्ता मंच ने बेसहारा लोगों को खाने के पैकेट बांटे

By

Published : May 2, 2021, 7:37 AM IST

Updated : May 2, 2021, 10:17 AM IST

रायपुर:राजधानी में शनिवार को मई दिवस मनाया गया. इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान रायपुर में सामाजिक संस्था वक्ता मंच ने जरूरतमंदों और गरीब लोगों को खाने के पैकेट बांटे. गरीबों में भोजन और राशन बांटकर मई दिवस मनाया गया.

मई दिवस पर बांटे खाने के पैकेट

दरअसल सामाजिक संस्था वक्ता मंच के कार्यकर्ता राजधानी रायपुर और आस-पास के क्षेत्रों में लगातार समाज सेवा के काम कर रहे हैं. बिना रुके, बिना थके जरूरतमंद लोगों के लिए सेवा काम चलाए जा रहे हैं. शनिवार को 1 मई अंतरराष्ट्रीय मई दिवस के मौके पर वक्ता मंच के कार्यकर्ताओं ने फुटपाथ पर गुजर बसर करने वाले लोगों के लिए विशेष अभियान चलाकर उनके लिए दोनों समय भोजन के पैकेट बांटे. इसके साथ ही शहर भर में 100 से ज्यादा राशन के पैकेट भी बांटे गए. अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल भी बांटे गए. कोरोना संक्रमित मरीज के लिए प्लाज्मा की भी व्यवस्था की गई.

वक्ता मंच लॉकडाउन में कर रहा सामाजिक सेवा

लॉकडाउन में लोगों की मदद कर रहा वक्ता मंच

लॉकडाउन का सबसे बुरा प्रभाव फुटपाथ पर जिंदगी गुजारने वाले लोगों पर पड़ा है. कोरोना और लॉकडाउन के कारण इन लोगों को रोज मिलने वाली छोटी मोटी सहायता भी बंद हो गई है. क्योंकि लोग घरों से बाहर ही नहीं निकल रहे हैं. लोगों की परेशानी देखते हुए वक्ता मंच मदद करने मुहिम चला रहा है. वक्ता मंच द्वारा सोशल मीडिया एप्लीकेशन में बनाये गए हेल्प डेस्क के माध्यम से लोगों को मदद दी जा रही है. अस्पताल में खाली बिस्तरों, आक्सीजन के लिए चल रहे सहायता केंद्रों व अन्य जानकारियां लोगों तक पहुंचाई जा रही है. बस्तियों में मास्क बांटे जा रहे हैं. पिछले साल की तरह इस साल भी लॉकडाउन लगने से ही सेवा के काम किए जा रहे हैं.

कच्चा राशन बांटा

शुभम साहू, दुष्यंत साहू, विवेक बेहरा, अमन टंडन, हेमेंद्र प्रधान, देवेंद्र चावला, ज्योति सिंह, यशवंत यदु, इंद्रदेव यदु, खेमराज साहू, अजय सिंह, हेमलाल पटेल, मोहन तम्बोली, विकास तम्बोली, मनीष पटेल, सहित अनेक वॉलिंटियर्स कुशलता से वक्ता मंच के काम को संचालित कर रहे हैं.

महापौर एजाज ढेबर ने दिए रायपुर में लॉकडाउन अवधि बढ़ाने के संकेत

रायपुर में कोरोना और लॉकडाउन

रायपुर में टोटल कोरोना पॉजिटिव केस 142274 हैं. जिनमें से 129155 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. जिले में अब तक 2447 लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को 1464 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए. 41 लोगों की मौत हुई. जिले में 6 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है.

दोनों समय का खाना बांटा

2 बार बढ़ चुका है लॉकडाउन

जिला प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच तीसरी बार लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए हैं. रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर (raipur Mayor Aijaz Dhebar) ने कहा कि कोरोना संक्रमण के केस कम नहीं होने पर एक सप्ताह का लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है. इससे पहले 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन की घोषणा हुई थी. संक्रमण के मामले कम नहीं होने पर लॉकडाउन 19 अप्रैल से 25 अप्रैल तक बढ़ाया गया था. वहीं पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण लॉकडाउन 25 अप्रैल से बढ़ाकर 6 मई की सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है. अगर अब भी स्थिति नहीं सुधरेगी तो लॉकडाउन 1 सप्ताह के लिए बढ़ाया जा सकता है.

Last Updated : May 2, 2021, 10:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details