छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: स्कूलों की बजाय अब स्वास्थ्य केंद्रों में होगा टीकाकरण - कोरोना टीकाकरण को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार की तैयारियां

कोरोना टीकाकरण को लेकर राज्य सरकार ने तैयारियां तेज कर दी है. साथ ही सरकार ने अब स्कूल की बजाय स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण करने का फैसला लिया है.

vaccination will be done in health centers
स्वास्थ्य केंद्रों में होगा टीकाकरण

By

Published : Jan 10, 2021, 10:14 PM IST

रायपुर: कोरोना टीकाकरण को लेकर राज्य सरकार ने तैयारियां तेज कर दी है. अब इसमें कुछ बदलाव भी किया जा रहा है. कोरोना टीकाकरण को लेकर राज्य सरकार ने कुछ बदलाव किए हैं. अब स्कूलों की बजाय स्वास्थ केंद्रों में टीका लगेगा. पहले जो तैयारियां थी उसके मुताबिक स्कूल सामुदायिक केंद्रों और कई जगहों पर की जा रही थी. लेकिन अब इसमें बदलाव किए जा रहे हैं. अब फैसला लिया है कि इसे स्वास्थ्य केंद्रों तक ही सीमित रखा जाएगा. ताकि यदि टीका लगाने के बाद किसी की तबीयत खराब हो तो तुरंत उसका इलाज किया जा सके.

16 जनवरी तक मिल सकती है वैक्सीन

प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया जा चुका है. व्यवस्थाओं में विसंगतियां नजर आ रही थी. उन्हें दूर करने की कवायद भी की जा रह है. इसे देखते हुए अब सरकार इसमें बदलाव करने की बात कह रही है. हालांकि इस बदलाव के बाद स्वास्थ्य विभाग को जल्द से जल्द ही तैयारियां शुरू करनी होंगी. क्योंकि ये उम्मीद जताई जा रही है कि छत्तीसगढ़ को 16 जनवरी तक कोरोना वैक्सीन मिल जाएगी.

शहरी क्षेत्रों में केंद्र बनाने की कवायद

जिलों के शहरी क्षेत्रों में ही केंद्र बनाए जाने की कवायद भी चल रही है. शहरी क्षेत्रों में जितने अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र पड़ेंगे, उन सभी को टीकाकरण सेंटर के रूप में बदला जा सकता है. इसके अलावा बड़े सरकारी अस्पतालों को भी टीकाकरण के काम में लगाया जाएगा. शहर के मेकाहारा सम्मिलित जिला अस्पतालों में भी टीकाकरण शुरू करने की संभावनाएं जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details