छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का असर! छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच धीमा हुआ वैक्सीनेशन - लॉकडाउन के दौरान कोरोना वैक्सीनेशन

छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं. इस बीच लॉकडाउन के दौरान कोरोना वैक्सीनेशन में कमी देखने को मिली है. लॉकडाउन के दौरान कोरोना टीकाकरण के आंकड़े कम हुए हैं और वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी पड़ी है.

vaccination process slowed in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण की प्रकिया

By

Published : Apr 26, 2021, 3:54 PM IST

Updated : Apr 26, 2021, 4:03 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना से मरने वालों की संख्या भी पिछले बार के मुकाबले बढ़ गई है. जिसे देखते हुए प्रदेश के सभी जिलों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. लॉकडाउन के पहले प्रदेश में वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा था. अप्रैल के पहले हफ्ते में रोजाना 2 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा था. लेकिन लॉकडाउन होते ही वैक्सीनेशन की रफ्तार कम हो गई है. टीकाकरण का आंकड़ा 2 लाख से 50-60 हजार तक आ पहुंचा है.

वैक्सीनेशन सेंटर

53 लाख से ज्यादा लोगों को लग चुकी वैक्सीन

अधिकारियों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान टीकाकरण प्रभावित न हो इसके लिए रजिस्ट्रेशन को लेकर जागरूकता भी बढ़ाने पर फोकस किया जा रहा है. प्रदेश में अब तक 53 लाख 19 हजार से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है. अब 1 मई से 18 से 45 साल के 1 करोड़ 22 लाख लोगों को टीका लगाया जाना है. इस श्रेणी के जुड़ जाने के बाद छत्तीसगढ़ में आबादी का करीब 60% हिस्सा वैक्सीनेशन कवरेज के दायरे में आ जाएगा.

लॉकडाउन के पहले के आंकड़े:

तारीख टीका
1 अप्रैल 2.34 लाख
2 अप्रैल 3.36 लाख
3 अप्रैल 1.76 लाख
4 अप्रैल 3.16 लाख
5 अप्रैल 1.29 लाख
6 अप्रैल 1.79 लाख
7 अप्रैल 1.38 लाख

एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण, तैयारी तेज

लॉकडाउन के दौरान :

तारीख टीका
9 अप्रैल 2.27 लाख
13 अप्रैल 99 हजार
14 अप्रैल 69 हजार
15 अप्रैल 42 हजार
16 अप्रैल 72 हजार
17 अप्रैल 1.2 हजार
18 अप्रैल 84 हजार
19 अप्रैल 84 हजार
20 अप्रैल 54 हजार
21 अप्रैल 40 हजार
22 अप्रैल 65 हजार
23 अप्रैल 53 हजार

लॉकडाउन के बाद प्रदेश में धीमा हुआ टीकाकरण

प्रदेश में 1 अप्रैल को 2 लाख 34 हजार टीके लगे थे. वहीं 2 अप्रैल को प्रदेश में सर्वाधिक 3 लाख 36 हजार लोगों को टीका लगाया गया. लेकिन लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे वैक्सीनेशन की स्पीड कम होती गई और पिछले 10 दिनों में 80 हजार से भी कम टीके प्रदेश में लगाए जा रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में टीकाकरण की रफ्तार हुई धीमी

वैक्सीनेशन सेंटर भी हुए कम

प्रदेश में वैक्सीनेशन के लिए 3 हजार से ज्यादा वैक्सीन सेंटर बनाए जा चुके हैं. लेकिन लगातार बढ़ते-घटते कोरोना के टीकाकरण के कारण वैक्सीनेशन सेंटर भी घट रहे हैं. 1 और 2 अप्रैल को 3 हजार वैक्सीनेशन सेंटरों पर 2 लाख 50 हजार और 3 लाख 50 हजार टीके लगाए गए. वहीं अब 2 हजार 300 वैक्सीनेशन सेंटर हैं जिनमें 23 अप्रैल तक 53 हजार टीके लगाए गए.

Last Updated : Apr 26, 2021, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details