रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना से मरने वालों की संख्या भी पिछले बार के मुकाबले बढ़ गई है. जिसे देखते हुए प्रदेश के सभी जिलों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. लॉकडाउन के पहले प्रदेश में वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा था. अप्रैल के पहले हफ्ते में रोजाना 2 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा था. लेकिन लॉकडाउन होते ही वैक्सीनेशन की रफ्तार कम हो गई है. टीकाकरण का आंकड़ा 2 लाख से 50-60 हजार तक आ पहुंचा है.
53 लाख से ज्यादा लोगों को लग चुकी वैक्सीन
अधिकारियों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान टीकाकरण प्रभावित न हो इसके लिए रजिस्ट्रेशन को लेकर जागरूकता भी बढ़ाने पर फोकस किया जा रहा है. प्रदेश में अब तक 53 लाख 19 हजार से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है. अब 1 मई से 18 से 45 साल के 1 करोड़ 22 लाख लोगों को टीका लगाया जाना है. इस श्रेणी के जुड़ जाने के बाद छत्तीसगढ़ में आबादी का करीब 60% हिस्सा वैक्सीनेशन कवरेज के दायरे में आ जाएगा.
लॉकडाउन के पहले के आंकड़े:
तारीख | टीका |
1 अप्रैल | 2.34 लाख |
2 अप्रैल | 3.36 लाख |
3 अप्रैल | 1.76 लाख |
4 अप्रैल | 3.16 लाख |
5 अप्रैल | 1.29 लाख |
6 अप्रैल | 1.79 लाख |
7 अप्रैल | 1.38 लाख |
एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण, तैयारी तेज