रायपुर :आज से प्रदेश में 12 से 14 वर्ष के बच्चों का कोरोना वैक्सीन लगाने की (corona vaccination of chhattisgarh children) शुरुआत हो गई है. कोविन पोर्टल अपडेट नहीं हो रहा है. जिसके कारण बच्चों का ऑफलाइन ही रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. प्रदेश में 12 से 14 वर्ष के लगभग 13 लाख 21 हजार बच्चों को वैक्सीन लगाया जाना है. रायपुर में 12 से 14 आयु वर्ष के 1 लाख 20 हजार बच्चे हैं. 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को को-वैक्सीन लगाया जा रहा है. वहीं 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कॉर्बेवैक्स वैक्सीन लगाया जा रहा है. फिलहाल रायपुर के सिर्फ जिला अस्पताल में 12 से 14 आयु वर्ष के बच्चों को वैक्सीन लगाया जा रहा है.
कोविन पोर्टल में अपडेट न होने की वजह से बच्चों का ऑफलाइन हो रहा रजिस्ट्रेशन
अधिकारी ने बताया कि सुबह से अब तक जिला अस्पताल में 12 से 14 आयु वर्ष के सिर्फ 3 बच्चों को ही वैक्सीन लगाया है. कोविन पोर्टल अपडेट ना होने की वजह से फिलहाल बच्चों का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन ही किया जा रहा है जिसे बाद में कोविन पोर्टल में अपडेट किया जाएगा. होली के कारण और एग्जाम की वजह से फिलहाल बच्चों की भीड़ वैक्सीनेशन सेंटर में नजर नहीं आ रही है. होली के बाद और बच्चों के एग्जाम होने के बाद उम्मीद है कि वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीनेशन को लेकर बच्चों का उत्साह दिखेगा.