छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजधानी रायपुर समेत 7 जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन की मॉकड्रिल - corona Vaccination mock drill

छत्तीसगढ़ के 7 जिलों में शनिवार को वैक्सीनेशन की मॉकड्रिल की जा रही है. इसमें रायपुर, अंबिकापुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, बस्तर व गौरेला पेंड्रा मरवाही शामिल हैं.

Vaccination mock drill in 7 districts including capital on Saturday
कोरोना

By

Published : Jan 1, 2021, 5:35 PM IST

Updated : Jan 2, 2021, 10:31 AM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर सहित 7 जिलों में शनिवार को वैक्सीनेशन की मॉकड्रिल की जा रही है. मॉकड्रिल का उद्देश्य कोविड की वैक्सीन को लेकर की गई तैयारियों को परखना है. जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में करीब 5 से 10 लोगों पर मॉकड्रिल होनी है.

7 जिलों में वैक्सीनेशन का मॉकड्रिल

मॉकड्रिल कर यह भी देखा जाएगा कि वैक्सीन लगाने में कितना समय लगता है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से चयनित किए गए जिलों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मॉकड्रिल किया जाएगा. रायपुर, सरगुजा, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, बस्तर व गौरेला पेंड्रा मरवाही इसमें शामिल हैं.

पढ़ें : स्वास्थ्य मंत्री EXCLUSIVE: छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन की तैयारी लगभग पूरी

प्रदेश में लंबे समय से वैक्सीन का इंतजार किया जा रहा था. लगभग ये इंतजार खत्म होने वाला है. ब्रिटेन में वैक्सीन को अनुमति मिलने के बाद भारत में भी वैक्सीन आने की उम्मीद और बढ़ गई हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द से जल्द प्रदेश को भी वैक्सीन मिल सकती है.

सिंहदेव की ETV भारत से बातचीत

छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन ट्रायल को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से ETV भारत से बातचीत की थी. उन्होंने कहा था कि ऑक्सफोर्ड के बनाये कोरोना वैक्सीन को टीकाकरण के लिए भारत सरकार भी मंजूरी दे.

पूरी है तैयारी
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारी तैयारी पूरी है. जैसे ही वैक्सीन मिलेगी हम जिले में इसका वितरण करेंगे. टीकाकरण शुरू कर देंगे. इसके लिए हमने ड्राई रन भी शुरू किया है. ताकि बाद में किसी तरह की गड़बड़ी न हो. टीकाकरण में किसी तरह की गलती न हो.

प्राथमिकता की सूची में ये शामिल
रायपुर में वैक्सीन को लेकर पहली प्राथमिकता की लिस्ट तैयार की गई है. लिस्ट में स्वास्थ्यकर्मियों को रखा गया है. पहले फेज में चिन्हांकित कर टीकाकरण किया जाएगा. उसके बाद पुलिसकर्मी, सफाई कर्मियों को शामिल किया जाएगा. मीडियाकर्मियों की सूची भी केंद्र सरकार को भेजी गई है. लगातार यह लोग भी फील्ड पर रहे हैं. फ्रंट लाइन वॉरियर्स की तरह इन्होंने काम किया है.

Last Updated : Jan 2, 2021, 10:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details