रायपुर: राजधानी के सभी 70 वार्डों में आज (रविवार) से कोरोना वैक्सीनेशन जागरूकता महाअभियान की शुरुआत हो चुकी है. राजधानी के हर वार्डों में आज 70 पार्षद अपने-अपने वार्डों में लोगों को जागरूक करने निकले. रायपुर महापौर एजाज ढेबर भी घर-घर जाकर लोगों को लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक कर रहे हैं. जागरूकता महाअभियान पर ETV भारत संवाददाता सिद्धार्थ श्रीवासन ने महापौर एजाज ढेबर से बात की. रायपुर महापौर ने बताया कि सभी पार्षद अपने वार्डों में निकले हैं. हमारा लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन कराने का है. कोरोना का नया वैरिएंट (डेल्टा प्लस वैरिएंट) आ गया है. प्रदेश में उसके पहुंचने से पहले हमें सभी को कोरोना वैक्सीनेशन करना होगा.
महापौर ने बताया कि जब से शहर में वार्ड के पार्षद वैक्सीनेशन के अभियान में नहीं जुड़े थे तब तक रायपुर शहर का औसत 7000 से 8000 था. लेकिन अब जनप्रतिनिधि वैक्सीनेशन के लिए लोगों को अवेयर कर रहे हैं. इसका असर भी देखने को मिल रहा है रायपुर में अब 30000 से 32000 वैक्सीनेशन हो रहे हैं. हम चाहते हैं कि तीसरी लहर जो डेल्टा वैरिएंट की बात हो रही है उसके आने से पहले 80 प्रतिशत तक आदर के लोग टीकाकरण करवा लें. जिससे लोगों की जान न जाए.
कोरोना टीकाकरण जागरूकता महाअभियान: रायपुर के 70 वार्डों में घर-घर दस्तक देंगे नगर निगम अधिकारी
हमारा उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण हो
वार्डों में पार्षदों द्वारा उपहार की घोषणा को लेकर महापौर ने कहा कि पूर्व में उनके द्वारा यह ऐलान किया गया है कि जिस वार्ड में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन होगा. उसे 10 लाख दिए जाएंगे. वहीं दूसरे स्थान आने वाले वार्ड के लिए 8 लाख और तीसरे स्थान पर आने वाले वार्ड 5 लाख रुपये की राशि महापौर निधि से वार्ड के विकास के लिए दी जाएगी. इसे देखते हुए अब पार्षद में जुटे हुए हैं अगर वह उपहार दे रहे हैं या सामग्री दी जा रही है तो इसमें कोई बुराई नहीं है. हमारा मकसद सिर्फ एक है कि ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन किया जाए.
रायगढ़ में शनिवार को 1 लाख 25 हजार लोगों ने लगवाई वैक्सीन
निचली बस्तियों में टारगेट ज्यादा
महापौर ने बताया कि आज जागरूकता अभियान बस्तियों में ही चलाया जा रहा है. निचली बस्तियों में टीकाकरण को लेकर अलग-अलग तरह की भ्रांतियां फैली हुई है. कोई बोल रहा है कि नीचे लगाने से लकवा आ जा रहा है या कोई बोल रहा है याददाश्त चली जा रही है. यह पूरी तरह से गलत है. भांतियों को दूर करने के लिए सभी जनप्रतिनिधि आज अपने अपने क्षेत्र में निकले हैं. लोगों को वैक्सीनेशन के फायदे बता रहे हैं.