छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur: केंद्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान में इंजीनियरिंग अधिकारी के लिए 14 अप्रैल तक करें आवेदन - इंजीनियरिंग अधिकारी

इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका आया है. सेंट्रल पावर रिसर्च इंस्टीट्यूट में इंजीनियरिंग अधिकारी के साथ ही वैज्ञानिक सहायक और इंजीनियरिंग सहायक जैसे पदों पर वैकेंसी आई है. युवा इसमें 14 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.Raipur Latest News

vacancy in central power research institute
केंद्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान में वैकेंसी

By

Published : Apr 4, 2023, 6:13 PM IST

रायपुर: केंद्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान यानि सेंट्रल पावर रिसर्च इंस्टीट्यूट ने 99 पदों पर भर्ती निकाली है. इसमें 14 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है. युवा इंस्टीट्यूट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सेंट्रल पावर रिसर्च इंस्टीट्यूट में इंजीनियरिंग अधिकारी ग्रेड-1, वैज्ञानिक सहायक, इंजीनियरिंग सहायक, टेक्नीशियन ग्रेड-1 और सहायक ग्रेड-2 के खाली पदों पर भर्ती निकाली गई है.

इंजीनियरिंग ऑफिसर के 40 पद पर होगी भर्ती: सेंट्रल पावर रिसर्च इंस्टीट्यूट में इंजीनियरिंग ऑफिसर ग्रेड वन के 40 पद, साइंटिफिक असिस्टेंट के 4, इंजीनरिंग असिस्टेंट के 13, टेक्निशियन ग्रेड वन के 24 और असिस्टेंट ग्रेड 2 के 18 पद वैकेंसी निकाली गई है. कुल मिलाकर 99 पदों पर आवेदन लिया जाएगा. आवेदन शुल्क केवल जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी वालों से लिया जाएगा. एसटी एससी कैटेगरी के आवेदकों को किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा.

जनरल से 1000 रुपए आवेदन शुल्क:जनरल श्रेणी के आवेदकों को 1000 और ओबीसी व ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदकों को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. आयु सीमा की बात की जाए तो इस नौकरी के लिए 35 वर्षों तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियम के मुताबिक छूट भी दी जाएगी.

यह भी पढ़ें- Raipur : ईओडब्ल्यू दफ्तर में पेश हुए अमन सिंह और यास्मीन सिंह, दोनों के विदेश दौरे पर लगी रोक

ये होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता:शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो ऑफिसर ग्रेड के लिए अप्लाई करने वाले आवेदकों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान, बोर्ड या विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में स्नातक या उससे समकक्ष होना जरूरी है. वैज्ञानिक सहायक ग्रेड वन के लिए आवेदक को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल में आईटीआई ट्रेड सर्टिफिकेट होना जरूरी है. असिस्टेंट ग्रेड 2 के उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीबीएम, बीसीए की डिग्री जरूरी है.

भर्ती होने वालों को मिलेंगा इतना वेतन:हर पद के हिसाब से वेतन भी निर्धारित किए गए हैं. इंजीनियरिंग ऑफिसर ग्रेड वन को 44900 से 142400 रुपए, वैज्ञानिक सहायक को 35400 से 112400, इंजीनियरिंग असिस्टेंट को 35400 से 112400, टेक्नीशियन ग्रेड वन को 19900 से 63200 और असिस्टेंट ग्रेड 2 को 25500 से 81100 रुपए वेतन के रूप में दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details