रायपुर: केंद्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान यानि सेंट्रल पावर रिसर्च इंस्टीट्यूट ने 99 पदों पर भर्ती निकाली है. इसमें 14 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है. युवा इंस्टीट्यूट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सेंट्रल पावर रिसर्च इंस्टीट्यूट में इंजीनियरिंग अधिकारी ग्रेड-1, वैज्ञानिक सहायक, इंजीनियरिंग सहायक, टेक्नीशियन ग्रेड-1 और सहायक ग्रेड-2 के खाली पदों पर भर्ती निकाली गई है.
इंजीनियरिंग ऑफिसर के 40 पद पर होगी भर्ती: सेंट्रल पावर रिसर्च इंस्टीट्यूट में इंजीनियरिंग ऑफिसर ग्रेड वन के 40 पद, साइंटिफिक असिस्टेंट के 4, इंजीनरिंग असिस्टेंट के 13, टेक्निशियन ग्रेड वन के 24 और असिस्टेंट ग्रेड 2 के 18 पद वैकेंसी निकाली गई है. कुल मिलाकर 99 पदों पर आवेदन लिया जाएगा. आवेदन शुल्क केवल जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी वालों से लिया जाएगा. एसटी एससी कैटेगरी के आवेदकों को किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा.
जनरल से 1000 रुपए आवेदन शुल्क:जनरल श्रेणी के आवेदकों को 1000 और ओबीसी व ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदकों को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. आयु सीमा की बात की जाए तो इस नौकरी के लिए 35 वर्षों तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियम के मुताबिक छूट भी दी जाएगी.