छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

NIT में मना 'उत्तरायण द काइट फेस्टिवल', छात्रों ने जमकर उड़ाए पतंग

रायपुर के एनआईटी कैंपस में 'उत्तरायण द काइट फेस्टिवल' का आयोजन किया गया था. जहां स्टूडेंट्स और टीचर्स ने मिलकर रंग-बिरंगे पतंग उड़ाए.

Uttarayan the Kite Festival program organized at NIT Campus
NIT में मना 'उत्तरायण द काइट फेस्टिवल'

By

Published : Jan 17, 2020, 8:04 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 9:00 PM IST

रायपुर: NIT में इंजीनियरिंग के छात्रों ने खास अंदाज में काइट फेस्टिवल मनाकर मकर संक्राति का जश्न मनाया. इस दौरान शुक्रवार को एनआईटी कैंपस में 'उत्तरायण द काइट फेस्टिवल' का आयोजन किया गया था. इसमें उन्होंने जमकर पतंग उड़ाए. इससे पूरा आसमान रंग-बिरंगे पतंगों से सज गया.

NIT में मना 'उत्तरायण द काइट फेस्टिवल'

'एक भारत श्रेष्ठ भारत' प्रोग्राम के तहत एनआईटी कैंपस में 'उत्तरायण द काइट फेस्टिवल' का आयोजन किया गया था. इसमें मुख्य रूप से डायरेक्टर डॉ. एएम रवानी, रजिस्ट्रार मिथलेश अतुलकर, डीन एकेडमिक्स डॉ. श्रीश वर्मा, मीडिया सेल प्रमुख डॉ. स्वास्तिक स्थापक, कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर डॉ. साधना अग्रवाल, डॉक्टर मयंक तंगोरिया और डॉ. दीपमाल मौजूद रहे.

पढ़े: रायपुर में 65वें राष्ट्रीय शाला खेल प्रतियोगिता का आयोजन, देशभर के खिलाड़ियों ने की शिरकत

डायरेक्टर डॉ. एएम रवानी ने खुद पतंग उड़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत की और बताया कि 'ऐसे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश भारत के विभिन्न भागों के संस्कृतियों का आदान-प्रदान करना होता है. संस्थान में विभिन्न राज्यों के छात्र पढ़ते हैं, जो इन कार्यक्रम से भारत के विभिन्न संस्कृतियों से अवगत होते हैं'. कार्यक्रम में 300 से ज्यादा स्टूडेंट्स और फैकल्टी मेंबर्स ने 500 से ज्यादा पतंग उड़ाए, रंग-बिरंगी पतंगों से कटने-फटने पर स्टूडेंट का अंदाज देखने लायक था. पतंग कटने पर कोई उदास हो रहा था, तो कोई पतंग काटने की खुशी में झूम रहा था.

Last Updated : Jan 17, 2020, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details