देहरादून: उत्तराखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. यहीं वजह है कि राज्य सरकार पर्यटक स्थलों को विकसित करने के साथ ही प्रदेश में मौजूद धार्मिक स्थलों को सर्किट से जोड़ने का काम कर रही है. ताकि इन पौराणिक मंदिरों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा सके.
इसी क्रम में उत्तराखंड सरकार, प्रदेश के तमाम क्षेत्रों में मौजूद भगवान शंकर के पौराणिक मंदिरों को शिव सर्किट में शामिल कर रही है. इसके लिए प्रदेश के 24 पौराणिक शिव मंदिरों का चयन भी कर लिया गया है. सर्किट को यात्रियों की सुविधा के अनुसार विकसित करने के साथ ही प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा.
आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार हर साल उत्तराखंड में लगभग साढ़े तीन लाख घरेलू पर्यटक आते हैं. इसमें करीब 44.2 फीसदी पर्यटक तीर्थयात्रा के लिए आते हैं. इन तीर्थस्थलों में धर्मनगरी हरिद्वार, चारधाम, हेमकुंड साहिब, पिरान-कलियर के साथ ही प्रदेश के विभिन्न इलाकों में मौजूद मंदिर भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:महाकुंभ 2021 के लिए तैयार हरिद्वार, भव्य और दिव्य होगा मेला इस बार
शिव सर्किट में शामिल किये गए पौराणिक शिव मंदिर
- अल्मोड़ा के जागेश्वर महादेव मंदिर को शिव सर्किट में शामिल किया गया है.
- पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट में स्थित पाताल भुवनेश्वर मंदिर को शिव सर्किट में शामिल किया गया है.
- बागेश्वर के बागनाथ में स्थित बागनाथ महादेव मंदिर को शिव सर्किट में शामिल किया गया है.
- चंपावत के क्रांतेश्वर महादेव मंदिर को शिव सर्किट में शामिल किया गया है.
- नैनीताल के भीमताल में स्थित भीमेश्वर महादेव मंदिर को शिव सर्किट में शामिल किया गया है.
- उधमसिंह नगर के काशीपुर में स्थित मोटेश्वर महादेव मंदिर को शिव सर्किट में शामिल किया गया है.
- टिहरी जिले के नरेंद्र नगर में स्थित कोटेश्वर महादेव मंदिर को शिव सर्किट में शामिल किया गया है.
- केदारनाथ में स्थित केदारनाथ महादेव मंदिर, उखीमठ में स्थित मद्महेश्वर महादेव मंदिर, चोपता में स्थित तुंगनाथ महादेव मंदिर को शिव सर्किट में शामिल किया गया है.
- उत्तरकाशी में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर को शिव सर्किट में शामिल किया गया है.
- हरिद्वार के कनखल में स्थित दक्ष प्रजापति मंदिर को शिव सर्किट में शामिल किया गया है.
- चमोली के रुद्रनाथ में स्थित रुद्रनाथ शिव मंदिर, उर्गम में स्थित कल्पेश्वर महादेव मंदिर, नीति घाटी में स्थित टिंबरसैण महादेव मंदिर को शिव सर्किट में शामिल किया गया है.
- पौड़ी में स्थित क्यूंकालेश्वर महादेव मंदिर, यमकेश्वर में स्थित नीलकंठ महादेव, सतपुली में स्थित एकेश्वर महादेव, थैलीसैंण में स्थित बिनसर महादेव, लैंसडाउन में स्थित ताड़केश्वर महादेव मंदिर को शिव सर्किट में शामिल किया गया है.
- देहरादून के गढ़ी कैंट में स्थित टपकेश्वर महादेव और लाखामंडल में स्थित पौराणिक शिव मंदिर को शिव सर्किट में शामिल किया गया है.
आराध्य और इष्ट देव का सर्किट बनाने पर जोर
उत्तराखंड पर्यटन विभाग शिव सर्किट के साथ ही प्रदेश के आराध्य और इष्ट देव के भी सर्किट बनाने पर जोर दे रहा है. इसके लिए फिलहाल नागराजा एवं गोलज्यू मंदिर सर्किट, विष्णु राम एवं नरसिंह मंदिर सर्किट और नवग्रह सर्किट के तहत मंदिरों को चिन्हित किया गया है. इसके साथ ही प्रदेश के भीतर बुद्ध सर्किट, गुरुद्वारा सर्किट, सिद्ध बाबा सर्किट और अन्य पौराणिक मंदिरों को धार्मिक सर्किट में शामिल करने की योजना प्रस्तावित है.
नागराजा एवं गोल्ज्यू मंदिर सर्किट
नागदेवता और गोल्ज्यू के 14 पौराणिक मंदिरों को शामिल किया गया है. इसमें अल्मोड़ा जिले के चितई गोल्ज्यू मंदिर और बिनसर में गैराड गोल्ज्यू मंदिर, पिथौरागढ़ जिले के पांखू (बेरीनाग) में पिलंगिनाग और बेरीनाग में बैड़ीनाग मंदिर, बागेश्वर जिले के विजयपुर में धौलीनाग और दूदीला में फैणीनाग मंदिर, चंपावत जिले के नागनाथ मंदिर और गौरलचौड़ मैदान स्थित गोल्ज्यू मंदिर, नैनीताल जिले के करकोटक में नागदेवता मंदिर और घोड़ाखाल में गोल्ज्यू मंदिर, टिहरी जिले के प्रतापनगर में सेममुखेम मंदिर, उत्तरकाशी जिले के डूंडा में तांबेश्वर महादेव (नागदेवता मंदिर) को इस सर्किट में शामिल किया गया है.