रायपुर:अटल नगर में लोगों की बसाहट के लिए अब हर किलोमीटर पर यूटिलिटी सेंटर बनाने की योजना चल रही है. बारिश से पहले सेक्टर 27 में पहला सेंटर खोलने की तैयारी चल रही है. इसके बाद एक-एक कर सभी सेक्टर्स में सेंटर बनाए जाएंगे. इन सेंटरों का संचालन नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा. नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के सीईओ अयाज तंबोली ने इसकी जानकारी दी है.
ये सुविधाएं रहेंगी उपलब्ध
नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण क्षेत्र में बसाहट नहीं बढ़ने को लेकर पड़ताल कराई गई थी. इसमें निकलकर सामने आया था कि दूर-दूर तक सुविधाएं नहीं मिलने के कारण लोग यहां नहीं रहना चाहते हैं. ऐसे में विकास प्राधिकरण ने हरेक किलोमीटर की दूरी पर यूटिलिटी सेंटर खोलने का फैसला लिया है. इन सेंटरों में छोटी-छोटी दुकानें ठेके पर दी जाएंगी. यूटिलिटी सेंटर में डेली नीड्स के अलावा राशन, फल, दूध, किराना और सभी जरूरत की चीजें मिलेंगी.
नवा रायपुर में राष्ट्रीय स्तर के स्कूल के लिए 10 एकड़ भूमि दी जाएगी निःशुल्क