रायपुर:रायपुर नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में अव्वल आने के लिए जोरों से तैयारी कर रहा है. रायपुर नगर निगम अपनी रैंकिंग सुधारने के लिए राजधानी के हर वार्ड मोहल्लों में नो पॉलीथिन महाभियान के जरिए लोगो को जागरूक कर रहा है. शहर को पालीथिन से मुक्त कराने के लिए नगर निगम रायपुर बर्तन बैंक की शुरुआत करने जा रहा है.
यह भी पढ़ें:कोरोना इफेक्ट: CG के पंचायत चुनावों में रैली-सभा पर रोक
क्या है बर्तन बैंक का उदेश्य ?
इस बर्तन बैंक का उद्देश्य शादी ब्याह और अन्य कार्यक्रम में इस्तेमाल होने वाले डिस्पोजेबल प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करना है. ताकि शहर को साफ सुथरा बनाने में मदद मिल सके. इस बर्तन बैंक के जरिए लोग अपने घरों में होने वाले कार्यक्रमों के लिए बर्तन ले जा पाएंगे. इस बर्तन बैंक में बर्तन ले जाने वाले लोगों को बाजार से भी कम दाम में बर्तन किराए पर उपलब्ध होंगे. इस बैंक का संचालन राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से किया जायेगा. इसके साथ ही बर्तन के किराए से आने वाली राशि स्वसहायता समूह को दी जाएगी.
रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि, शहर को स्वच्छ रखने और रायपुर शहर को नंबर वन बनाने का हमारा प्रयास है. इसी के तहत नो प्लास्टिक के दिशा में बर्तन बैंक की शुरुआत की गई है. सोमवार से आम जनता को इसका फायदा मिलेगा और कम दामों पर लोगों को बर्तन किराए पर उपलब्ध होंगे. इसके साथ ही इसका संचालन करने वाले स्व सहायता समूह की महिलाओं को भी इसका फायदा मिलेगा वह आर्थिक रूप से मजबूत होगी
11 जनवरी से होगी बर्तन बैंक की शुरुआत
रायपुर में पहले बर्तन बैंक की शुरुआत महापौर के वार्ड से ही कि जाएगी. बर्तन बैंक का लोकार्पण मंगलवार को 12 बजे किया जाएगा. पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जिम भवन, चांदनी चौक में इसकी शुरुआत की जा रही है. आने वाले दिनों में शहर के अन्य जगहों पर भी बर्तन बैंक की शुरुआत होगी. ताकि स्वच्छता की मुहिम को बल मिल सके.