रायपुर: कोरोना का असर हर सेक्टर पर दिख रहा है. ज्यादातर मामलों में यह नकारात्मक रूप में सामने आ रहा है, तो कुछ ऐसे सेक्टर भी है जहां कोविड-19 के चलते कारोबार में तेजी आई है. इन्हीं में से एक सेक्टर है यूज्ड कार खरीदी-बिक्री का. जी हां रायपुर शहर मध्य भारत में यूज्ड कार कारोबार का एक बड़े हब के रूप में उभरा है. यहां सैकड़ों की तादाद में यूज्ड कार के यार्ड बने हुए हैं. यहां 50 हजार से 50 लाख कीमत तक की पुरानी कारें उपलब्ध है.
कोविड-19 से चमका यूज्ड कार बाजार
कोविड-19 महामारी के चलते पिछले 6 महीने से पब्लिक ट्रांसपोर्ट अस्त-व्यस्त है. इसके साथ ही लोग भीड़भाड़ वाली जगहों पर या बस ट्रेन ऑटो आदि में सफर नहीं करना चाह रहे हैं. इसके चलते पुरानी कारों की खरीदी बिक्री में भी तेजी आई है. जहां रायपुर शहर में पहले हर महीने 5 हजार से 10 हजार पुरानी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन होता था, वहीं कोविड-19 में यह आंकड़ा 15 हजार को पार कर गया है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पुरानी गाड़ियों के प्रति लोगों में किस तरह का भरोसा जगा है. जहां पहले कार शौक और लग्जरी का हिस्सा थी वहीं अब यह जरूरत बन गई है.
पढ़ें- औद्योगिक कर्मचारियों के लिए आधार वर्ष 2016 के साथ खुदरा मुद्रास्फीति की नयी श्रृंखला जारी
कैसे बढ़ा यूज्ड कार पर आकर्षण
मिडिल क्लास फैमिली कम बजट में कार खरीदने के इस विकल्प पर अब गंभीरता से विचार करने लगी है. ऑटो डील एक्सपर्ट के मुताबिक आज से 10 साल पहले लगभग ऐसी स्थिति नहीं थी. लोगों में पुरानी गाड़ियों को लेकर कई शंकाएं होती थी साथ ही कार धारक लंबे यूज़ के बाद ही अपनी गाड़ियों को बेचा करता था, लेकिन जबसे कार निर्माता कंपनियां नए-नए वेरिएंट्स एक ही गाड़ी में निकालना शुरू किए तब से वाहन मालिक जल्दी-जल्दी अपनी गाड़ियों को बेचकर अपग्रेड वर्जन लेने का प्लान बनाने लगे हैं. इसके चलते ही यूज्ड कार बाजार में उपभोक्ताओं के लिए विकल्प खुल गए हैं.
कम बजट में मनपसंद कार
कोरोना काल में यूज्ड कार कारोबार में आया बूम कम बजट में मनपसंद गाड़ी मिलने के चलते भी मिडिल क्लास और लोअर मिडल क्लास के लोगों में यूज्ड कार के प्रति आकर्षण बढ़ा है. इसके पीछे कंपनियों की तरफ से प्रोवाइड की जा रही सर्विस का भी बड़ा हाथ है. आज कार निर्माता कंपनी कुछ टेक्नोलॉजी से लैस गाड़ियां बना रहे हैं और उनके लिए प्रॉपर सर्विस भी उपलब्ध कराई जा रही है. इसके चलते गाड़ियां 2लाख किलोमीटर तक चलने के बाद भी बिल्कुल फिट रहती है. इसके चलते भी लोगों में पुरानी कार खरीदने के लिए विश्वास जगा है.
आसानी से फाइनेंस हो जाती है यूज्ड कार
कुछ साल पहले तक पुरानी गाड़ियों को फाइनेंस करने वाले बैंकों की बेहद कमी थी. इसके चलते नगदी रकम होने पर ही लोग कार का ख्वाब देख पाते थे, लेकिन आज पुरानी गाड़ियों को भी फाइनेंस करने वाले बैंकों की कमी नहीं है और एक से एक आकर्षक दरों पर पुरानी कारें भी फाइनेंस की जा रही है. इसके चलते भी बड़ी संख्या में लोग पुरानी गाड़ियां खरीदने के लिए मन बना रहे हैं
पढ़ें- रेलवे के 11.58 लाख कर्मचारियों को मिलेगा 78 दिन के वेतन के बराबर बोनस
रायपुर में यूज्ड कार का कारोबार बढ़ा
रायपुर शहर में जहां पुरानी गाड़ियों की खरीदी बिक्री का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है वैसे-वैसे यह सेक्टर भी प्रिऑर्गेनाइज होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. शहर के 41 यूज्ड कार डीलरों ने अपनी एक संस्था बनाई है जिसे 'करा' यानी छत्तीसगढ़ ऑटोमोबाइल रीसेलर एसोसिएशन नाम दिया गया है. इस संस्था के पदाधिकारियों के मुताबिक पुरानी कार खरीदी बिक्री में कई तरह की गफलत की खबरें आती रहती है. कई ऐसे लोग भी इस कारोबार से जुड़े हुए हैं, जो गाड़ियां बेचने के बाद ग्राहक को किसी तरह की सेवा नहीं देते. बाद में गाड़ी खरीदने वाला या बेचने वाला व्यक्ति परेशान होते रहता है. ऐसे लोगों से बचने के लिए आम लोगों में विश्वास जगाने के लिए इस संस्था को बनाया गया है. इसे आगे सरकार की मदद से और ऑर्गेनाइज करने की बात कही जा रही है.
पड़ोसी राज्यों से भी यूज्ड कार लेने पहुंचते हैं ग्राहक
रायपुर इन दिनों यूज्ड कार का काफी बड़ा हब बन चुका है. आलम यह है कि यहां पड़ोसी राज्यों से भी लोग यूज्ड कार लेने पहुंच रहे हैं. यूज्ड कार विक्रेता बताते हैं कि रायपुर में न सिर्फ छत्तीसगढ़ के बल्कि पड़ोसी राज्यों से भी लोग काफी संख्या में यूज्ड कार लेने पहुंच रहे हैं.
पुरानी कार खरीदते समय किन बातों की रखें सावधानी-
- पुरानी कार खरीदते वक्त आम लोगों को कुछ सावधानी रखने की भी हिदायत दी जाती है.
- सबसे पहले कार खरीदने के लिए एक अच्छे डीलर का चुनाव करना चाहिए.
- डीलर के रेपुटेशन के बारे में इंटरनेट के अलावा आसपास के लोगों से भी पता कर लेना चाहिए.
- आप जो कार खरीदने जा रहे हैं उसकी कीमत उसके वर्तमान फिटनेस के साथ मैच खानी चाहिए.
- गाड़ी में किसी तरह की टेक्निकल समस्या है या नहीं, यह किसी जानकार मैकेनिक से अवश्य चेक करा लेना चाहिए.
- गाड़ी खरीदते समय यह भी ध्यान देने की जरूरत है की गाड़ी के संबंधित स्पेयर पार्ट्स बाजार में उपलब्ध है या नहीं.
- कार खरीदने से पहले उसके दस्तावेजों की भी जांच कर लेनी चाहिए. जिससे भविष्य में किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े.