रायपुर:उरला के टीआई नितिन उपाध्याय का बीच बाजार में लोगों पर लाठी भांजने वाला वीडियो जमकर वायरल हुआ था. सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया है, जिसके बाद अमित तिवारी को उरला थाना प्रभारी बनाया गया है. रायपुर SSP ने देर रात आदेश जारी किया है, जिसमें अमित तिवारी को उरला थाने का प्रभार दिया गया है.
दरअसल, कोरोना संक्रमित मरीजों के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए नगर निगम ने पूरे बिरगांव, कैलाश नगर और रावाभाठा को सील कर दिया, साथ ही बैरिकेडिंग भी लगा दी गई. लोगों से भी कहा गया है कि जब तक बेहद जरूरी काम न हो, तब तक घरों से बाहर ना निकलें.
लाठी भांजने वाला TI लाइन अटैच छुट्टी पर भेजा गया लाठी भांजने वाला टीआई, सीएम ने कहा- 'ये अमानवीयता स्वीकार नहीं'
कोरोना संदिग्ध की बिरगांव में मौत
रविवार को कोरोना संदिग्ध की बिरगांव में मौत हो जाने पर काफी लोग वहां भीड़ लगाकर खड़े थे, जिसके बाद उरला टीआई नितिन उपाध्याय ने एक शख्स की जमकर पिटाई कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. इस मामले में रायपुर एसएसपी आरिफ शेख ने एएसपी ग्रामीण को घटना की जांच करने का आदेश दिया था. जिसके बाद टीआई को अब लाइन अटैच कर दिया गया है.
VIDEO: बिरगांव में खाकी की गुंडागर्दी, टीआई पर युवक को पीटने का आरोप
सीएम भूपेश बघेल ने भी जताई थी नाराजगी
बता दें कि उरला टीआई नितिन उपाध्याय के वायरल वीडियो पर सीएम ने भी नाराजगी जताई थी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर इसे अमानवीय बताया था, जिसके बाद मामले में रायपुर एसएसपी आरिफ शेख ने एएसपी ग्रामीण को घटना की जांच करने का आदेश दिया था. अब टीआई को लाइन अटैच कर दिया गया है.