छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

2 अक्टूबर से शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ, इन्हें मिलेगा लाभ - शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के फायदे

गांधी जयंती यानि 2 अक्टूबर से मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ करेंगे.

सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Oct 1, 2019, 8:37 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 12:00 AM IST

रायपुर: विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 'छत्तीसगढ़ में कुपोषण एक बड़ी समस्या है. इस चुनौती को छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वीकार किया है'. इस दौरान सीएम बघेल ने कहा कि 'गांधी जयंती के उपलक्ष्य में शहरी स्लम क्लिनिक योजना पूरे प्रदेश में लागू की जाएगी'.

2 अक्टूबर से शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ

सीएम भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा से नवनिर्वाचित विधायक देवती कर्मा के शपथ ग्रहण समारोह के बाद बातचीत में कहा कि, 'छत्तीसगढ़ के वनांचलों और दूरस्थ इलाकों के हाट-बाजारों में मोबाइल मेडिकल टीम की ओर से किए जा रहे इलाज के परिणाम अच्छे हैं, जिसे देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने इसे शहरी स्लम क्षेत्रों में भी शुरू करने जा रही है'.

प्रदेश के 13 नगर-निगमों के स्लम क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल टीम मौजूद रहकर लोगों का इलाज करेगी. यह टीम सप्ताह में एक दिन सवेरे 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक सप्ताह में एक दिन सवेरे 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक लोगों का इलाज करेगी. साथ ही मोबाइल मेडिकल यूनिट की ओर से कुछ जरूरी जांच के साथ ही नि:शुल्क दवाईयां भी दी जाएंगी'. गांधी जयंती यानि 2 अक्टूबर से मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ करेंगे.

बता दें कि प्रदेश के 13 नगर निगमों में करीब एक लाख 71 हजार परिवार स्लम क्षेत्रों में रहते हैं. इन परिवारों के लगभग 7 लाख 80 हजार लोगों के उपचार की सुदृढ़ व्यवस्था के लिए सरकार मौजूदा स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही मोबाइल मेडिकल टीम उपलब्ध करा रही हैं.

Last Updated : Oct 2, 2019, 12:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details