रायपुर:नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया ने रविवार को आरंग में बनने वाले गोदाम का वर्चुअल भूमिपूजन किया. इसका निर्माण छत्तीसगढ़ राज्य भण्डार गृह निगम करेगा. गोदाम के बनाने की लागत 6.73 करोड़ रुपए आएगी. इसकी क्षमता 10 हजार 800 मीट्रिक टन की होगी. मंत्री डॉ. डहरिया ने बताया कि इस गोदाम को अप्रैल 2022 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है. जिसमें आगामी सीजन का उपार्जित चावल भण्डारण किया जा सकेगा. इस योजना के पूर्ण होने के बाद लगभग 200 से 300 स्थानीय हम्मालों को रोजगार मिलेगा. साथ ही क्षेत्र में भण्डारण सुविधा का विस्तार होगा.
प्रदेश में वेयरहाउसिंग कारपोरेशन की 135 शाखा संचालित
वर्तमान में छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन की 16 लाख 15 हजार 21 मीट्रिक टन स्वनिर्मित क्षमता है. साथ ही जमाकर्ता की विशेष मांग पर 3 लाख 54 हजार 832 मीट्रिक टन किराए की क्षमता है. कुल 19 लाख 69 हजार 853 मीट्रिक टन भण्डारण क्षमता प्रदेश में उपलब्ध है. छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के प्रदेश में कुल 135 शाखा संचालित है.