रायपुर:हाथरस की घटना को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन का एलान किया था. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश कालियागंज जीवन में एक विशाल सभा रखी गई थी. इस सभा के बीच नगरी प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने मोदी सरकार की तुलना अंग्रेजों से कर दी. शिव कुमार डहरिया ने कहा कि अंग्रेजी शासन काल में भी बहू बेटियों के शव को रात को नहीं जलाया गया. जो काम केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार कर रही है.
पढ़ें-सड़क पर कांग्रेस: राजनीतिक लड़ाई में जमकर उड़ी नियम-कानून के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
शिवकुमार डहरिया ने मंच से सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में घटित इस घटना से आज पूरा देश आक्रोशित है. इस मामले को लेकर कांग्रेस न्याय की मांग कर रही है. कांग्रेस ने राष्ट्रपति से भी मामले में तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की है. शिव कुमार डहरिया ने कहा है कि तत्काल राष्ट्रपति इस मामले में संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश की योगी की सरकार को बर्खास्त करें.
इस मामले को लेकर लगातार कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है. अब देखने वाली बात है कि आंदोलन को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार का क्या रुख रहता है. वैसे छत्तीसगढ़ में भी कई दुष्कर्म की वारदातें सामने आई है. जिसे लेकर यहां बीजेपी कांग्रेस तसरकार पर हमलावर है.